Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

कभी भी इस तरह न नहाएं, हो सकता है लकवा या फिर ब्रेन स्ट्रोक

आप सोच रहे होंगे कि नहाने के लिए भी कोई विधि होती है क्या ये तो एक मजाक है। जैसे मन हो वैसे नहाओं इस तरह नहाने का रुल कौन बनाता है। तो आपको बता दें कि जिस तरह खाने पीने का एक नियम होता है उसी तरह नहाने का भी एक नियम होता है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 22, 2019 22:39 IST
wrong way to bath may cause stroke or paralysis- India TV Hindi
wrong way to bath may cause stroke or paralysis

हेल्थ डेस्क: आप सोच रहे होंगे कि नहाने के लिए भी कोई विधि होती है क्या ये तो एक मजाक है। जैसे मन हो वैसे नहाओं इस तरह नहाने का रुल कौन बनाता है। तो आपको बता दें कि जिस तरह खाने पीने का एक नियम होता है उसी तरह नहाने का भी एक नियम होता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको ब्रेन स्ट्रोक या फिर लकवा मार सकता है।  

कई लोगों की आदत होती है कि बाथरूम में जाते ही बाल्टी से या फिर शॉवर के नीचे खड़े होकर सीधे सिर पर पानी डालते है। जो कि गलत तरीका माना जाता है। क्योंकि यह आपको ब्रेन स्ट्रोक दे सकता है।

दरअसल, हमारे शरीर में खून का प्रवाह ऊपर से नीचे की तरफ होता है। ऐसे में अगर आप सीधे सिर पर ठंडा पानी डालकर नहाएंगे तो सिर में मौजूद खून की नलिकाएं सिकुड़ने लगेंगी या खून के थक्के जमने लगेंगे। इसलिए नहाते वक्त सिर से पानी डालने की शुरुआत न करे।

सिर पर सीधे पानी डालने से हमारा सिर ठंडा होने लगता है, जिससे हार्ट को सिर की तरफ ज्यादा तेजी से खून भेजना पड़ता है, जिससे या तो हार्ट अटैक या दिमाग की नस फटने की दिक्कत हो सकती है।

अब अगली बार जब भी नहाना तो सिर से नहीं बल्कि पैरों के पंजो में पानी डालकर शुरुआत करें। इसके बाद ही ऊपर की और बढ़ें।

ज्यादा मीठा खाने की आदत है तो इन टिप्स को फॉलो करते हुए करें दूर

करीना- मलाइका के नक्शे कदम पर चलीं सारा अली खान, फिटनेस वीडियो हुआ वायरल

ब्यूटी ही नहीं हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है मुल्तानी मिट्टी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement