Thursday, April 25, 2024
Advertisement

World Kidney Day 2019: अगर आपको दिखें यें संकेत, तो समझ लें कि आपको है किडनी कैंसर

World Kidney Day: अधिकतर स्थितियों में किडनी का कैंसर किसी भी प्रकार के दर्द के बिना ही बढ़ जाता है। किडनी रिब केज के नीचे आने वाला सबसे पहला अंग है जो कि स्पाइन के दाएं और बाएं भाग में होता है। जानें किडनी कैंसर के बारें में सबकुछ।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 14, 2019 12:44 IST
Kidney Cancer- India TV Hindi
Kidney Cancer

World Kidney Day: अधिकतर स्थितियों में किडनी का कैंसर किसी भी प्रकार के दर्द के बिना ही बढ़ जाता है। किडनी रिब केज के नीचे आने वाला सबसे पहला अंग है जो कि स्पाइन के दाएं और बाएं भाग में होता है। यह शरीर में रक्त साफ रखने के लिए उसे छानता है और शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक का निष्कासन करता है। आज यानी 14 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। जानें किडनी के कैंसर के बारें में सबकुछ।

क्या होता है किडनी कैंसर

किडनी का कैंसर आपके किडनी यानी गुर्दा से शुरु होता है। जिसका आकार मुट्ठी के आकार के बराबर होता है। यह रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ पाया जाता है। वयस्कों में, रीनल सेल कार्सिनोमा एक किडनी कैंसर का ही प्रकार है। वहीं छोटे बच्चों में विल्म्स ट्यूमर होने की आशंका अधिक होती है।

किडनी कैंसर के लक्षण

  • हाई ब्ललड प्रेशर जो कि सामान्यब तौर पर नियंत्रित होता है।
  • सांस लेने में परेशानी होना या रक्तम के जमने के कारण पैरों में दर्द होना।
  • पेट में जमे तरल पदार्थ के कारण पेट में सूजन।
  • हड्डियां जो कि आसानी से टूट जायें।
  • रक्त में यूरीन का आना (हीमैट्यूरीया)
  • पेट में दर्द
  • पेट में कोई असामान्या गांठ या सूजन
  • लगातार थकान होना
  • वज़न का घटना
  • बिना कारण बुखार का आना
  • बढ़े हुए लिम्फर नोड्स
  • पुरूषों में स्क्रो टम के बायीं तरफ बड़ी वेन्स  का इकट्ठा होना जिन्हें कि वैरीकोसील कहते हैं।

साइना नेहवाल को हुई पेट संबंधी 'गैस्ट्रोएन्टेराइटिस' बीमारी, जानें इस बीमारी के बारें में सबकुछ

World Kidney Day: हर साल दुनियाभर में 6 लाख महिलाएं किडनी रोग के कारण गंवा रहीं जान, जानें इसके लक्षण

World Kideny Day: अगर आपको शरीर में दिखें ये बदलाव, तो समझ लें कि आपकी किडनी हो गई है खराब

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement