Thursday, March 28, 2024
Advertisement

लगातार तेजी से घट रहा है वजन तो संभल जाइये लिवर में हो सकती ये प्रॉब्लम

वजन अगर तेजी से बढ़े या घटे दोनों ही बीमारी के संकेत हो सकते हैं। अचानक से वजन बढ़ना या घटना आपके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। वजन कम होना आज के समय में एक सामान्य समस्या है।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 16, 2017 12:39 IST
weight loss- India TV Hindi
weight loss

हेल्थ डेस्क: वजन अगर तेजी से बढ़े या घटे दोनों ही बीमारी के संकेत हो सकते हैं। अचानक से वजन बढ़ना या घटना आपके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में आपको कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। वजन कम होना आज के समय में एक सामान्य समस्या है।

हालांकि इसको बढ़ाने से पहले वजन कम होने का कारण जानना चाहिए क्योंकि वजन कम होना या अंडरवेट होना भी किसी न किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का संकेत हो सकता है। जरूरी जांच व डॉक्टरी सलाह के बाद पौष्टिक आहार और फल को खाने में शामिल करने के साथ हल्की एक्सरसाइज की जाए तो वजन बढ़ सकता है।

बीएमआई है आधार

वजन को मापने के लिए बॉडी मास इंडेक्स(बीएमआई) फॉर्मूले काम में लेते हैं जिसमें दोगुने लंबाई को वजन से भाग देते हैं। व्यक्ति का बीएमआई 19 से कम है तो वह अंडरवेट, 19-24 के बीच है तो पूरी तरह स्वस्थ व 24 से अधिक है तो व्यक्ति ओवरवेट की श्रेणी में आता है। वजन बढ़ाने से पहले उसके कम होने का कारण जानना होगा ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। 

सप्लीमेंट्स-स्टोरॉएड्स नुकसानदेह
वजन बढ़ाने के लिए अधिकतर युवा जिम जा रहे हैं जहां स्टेरॉयड्स और दूसरे फूड सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के करते हैं। ऐसा करने से शरीर में तरल की मात्रा में अंसतुलन हो जाता है और सूजन आने लगती है। इसका सीधा असर मांसपेशियों और हड्डियों पर पड़ता है जो कमजोर होने लगती है। इस कारण व्यक्ति को थकान और अलग महसूस होता है।

लिवर का मजबूत होना जरूरी है
लिवर मानव शरीर की फैक्ट्री है जो सभी अंगों को पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है। ऐसे में लिवर में किसी तरह की तकलीफ है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें लापरवाही बरतने से वजन कम होने या स्थिर रहने की समस्या हो सकती है। पाचन संबंधी कोई तकलीफ, भूख न लगना, गैस बनने की समस्या लगातार चल रही है तो डॉक्टर को दिखाकर जल्द से जल्द उसका इलाज करना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement