Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

World Liver Day 2019: आपके लिवर के लिए है ये सबसे अच्छे फूड्स साथ ही न करें इन चीजों का सेवन

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारा जो मन होता है वो हम खाकर अपना पेट भर लेते है, लेकिन इस बात को भूल जाते है कि इसका इफेक्ट हमारे शरीर में मौजूद लिवर में भी पड़ेगा। जानें लिवर को हेल्दी रखने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का नहीं।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: April 19, 2019 14:05 IST
best and worst foods for your liver- India TV Hindi
best and worst foods for your liver

हेल्थ डेस्क: लिवर हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। इसमें किसी भी तरह का नुकसान होने से पूरे शरीर पर इसका असर पड़ सकता है। इसलिए लिवर संबंधी समस्याओं के शुरूआती लक्षणों को लेकर सावधान रहने की जरुरत है, अगर इसे नजरअंदाज किया गया तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है। आज पूरे विश्व में वर्ल्ड लीवर डे मनाया जाता है। जो कि हर साल 19 अप्रैल को पड़ता है। आज के समय में खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारा जो मन होता है वो हम खाकर अपना पेट भर लेते है, लेकिन इस बात को भूल जाते है कि इसका इफेक्ट हमारे शरीर में मौजूद लिवर में भी पड़ेगा। जानें लिवर को हेल्दी रखने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का नहीं।

शरीर में  लिवर का क्या है काम?

अब सबसे बड़ा सवाल सामने आता है कि आखिर लिवर हमारे शरीर में रहकर क्या काम करता है। आपको बता दें कि लिवर आपके शरीर के दाएं हिस्से में होता है, उसका मुख्य काम है पाचन तंत्र से निकलने वाले ब्लड को शरीर के बाकी हिस्सों में जाने से पहले उसको फ़िल्टर करना। इसके अलावा लिवर शरीर के टॉक्सिक पदार्थो और केमिकल्स को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है। इसके अलावा लिवर एक प्रोटीन का निर्माण करता है जो ब्लड क्लोटिंग के अलावा और भी क्रियाओं के लिए जरुरी होता है। सिस्टम में किसी तरह का नुकसान आपके लिवर को डैमेज कर सकता है। (नार्मल से दिखने वाले पेट के इन लक्षणों को न करें इग्नोर, हो सकते है Stomach Cancer के शिकार)

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

ओट्स
ऐसे फूड्स जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। वो हमारे लिवर के लिए सबसे अच्छा है। आप अपने दिन की शुरुआत ओटमील के साथ करें। एक रिसर्च के अनुसार यह आपके शरीर से चर्बी को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही आपके लिवर को हेल्दी रखता है। (रोजाना करें इन औषधियों का सेवन और स्वाइन फ्लू रहेगा कोसों दूर)

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट बहुत अधिक मात्रा में होते हैं। इसके अलावा इसमें कैटेचिंस नामक महत्वपूर्ण पॉलीफीनोल भी होता है जो लिवर से टॉक्सिक चीजों को बाहर निकालकर उसे स्वस्थ रखता है। इसलिए रोजाना 2 से 3 कप ग्रीन टी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

ब्रोकली
अपनी डाइट में अधिक मात्रा में हरी सब्जियां शामिल करें। यह आपके लिवर को हेल्दी रखने में काफी मदद करेगा। अगर आप ब्रोकली उबालकर या फिर सलाद के रुप में खाते है। तो यह आपके फैटी लिवर को सही करने में मदद करता है।

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

कॉफी
अगर आप अपने दिन की शुरुआत बिना कॉफी नहीं करते है तो आप ये जानकर खुश होंगे कि यह आपके लिवर के लिए अच्छी होता है। कई स्टडी के अनुसार, '2 से 3 कप रोजाना कॉफी का सेवन करने से आप अपने लिवर को एल्कोहॉल और अनहेल्दी डाइट से होने वाले डैमेज से बचा सकते है।' वहीं एक रिसर्च का यह भी कहना है कि इसका सेवन करने से 'लिवर कैंसर' से बचा जा सकता है।

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

चीनी
अगर आप अधिक मात्रा में शुगर का सेवन करते है तो आपका लिवर फैटी हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए कोशिश करें कि कम से कम चीनी का सेवन करें। हो सके तो सिर्फ किसी ओकेजन में ही मिठाईयां खाएं।

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

पानी
पानी से अच्छी कोई भी चीज हो ही नहीं सकती है। यह आपके वजन को भी हेल्दी रखती है। रोजाना अधिक से अधिक पानी का सेवन कर आप आसानी से कैलोरी बर्न कर सकते है। साथ ही लिवर को फैटी होने से बचा सकते है।

best and worst foods for your liver

best and worst foods for your liver

बादाम
बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। जो कि आपको लिवर को फैटी होने से बचाता है। यह आपके दिल के लिए भी अच्छा होता है। इसलिए अपने हिसाब से रोजाना इसका सेवन करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement