Friday, April 19, 2024
Advertisement

काम के दौरान अक्सर आती है नींद तो आप इस बीमारी के हैं शिकार

आपने ध्यान दिया होगा अक्सर लगातार बैठे के दौरान थकावट होने लगती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे शरीर में पानी की कमी, कमजोरी, खराब लाइफस्टाइल लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी बीमारी हो सकती है वह है अल्जाइमर। 

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 13, 2018 12:14 IST
अल्जाइमर- India TV Hindi
अल्जाइमर

नई दिल्ली: आपने ध्यान दिया होगा अक्सर लगातार बैठे के दौरान थकावट होने लगती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे शरीर में पानी की कमी, कमजोरी, खराब लाइफस्टाइल लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी बीमारी हो सकती है वह है अल्जाइमर। यह बीमारी बढ़ते उम्र के साथ आपके लिए परेशानी कर सकती है।

अगर आपको दिन में काम के दौरान बीच-बीच में नींद आ जाती है, तो आपकी यह आदत भविष्य में एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि दिन में नींद आना अल्जाइमर के लक्षण हो सकते हैं। 'स्लीप जर्नल' में प्रकाशित अध्ययन में यह भी पाया गया कि दिन के समय नींद आने से भविष्य में दिमाग में प्लैक का संचयन हो सकता है।

अध्ययन के प्रमुख लेखक और अमेरिका में जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में एसोसिएट प्रोफेसर एड्म पी. स्पीरा कहते हैं, “यदि आप दिन में नींद महसूस कर रहे हैं, तब आपको इसकी जांच कराने की आवश्यकता है।” इस अध्ययन के लिए औसत 60 वर्ष की आयु के 124 पुरुष और महिलाओं की दिन में सोने की आदत का अध्ययन किया गया था। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement