Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पुरुषों में दिखे ये लक्षण तो संभल जाइये हो सकती है ये बड़ी बीमारी

जाने पायलोनिडल साइनस, थायरॉइड, स्लीप एप्निया, टेस्टिक्यूलर कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण, आज हम आपको ऐसी ही गंभीर बीमारी के बारे में बताएंगे जिसके लक्षण शुरू में बहुत ही मामूली होते हैं ।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 30, 2018 15:14 IST
sleeping time- India TV Hindi
sleeping time

हेल्थ डेस्क: जाने पायलोनिडल साइनस, थायरॉइड, स्लीप एप्निया, टेस्टिक्यूलर कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर  के लक्षण, आज हम आपको ऐसी ही गंभीर बीमारी के बारे में बताएंगे जिसके लक्षण शुरू में बहुत ही मामूली होते हैं ।आपने देखा और सुना होगा कि बड़ी और गंभीर बीमारी का पता काफी टाइम बितने के बाद पता चलता है जब समय निकल जाता है तब इसके बारे में पता चलता है। आज हम आपको ऐसी ही गंभीर बीमारी के बारे में बताएंगे जिसके लक्षण शुरू में बहुत ही मामूली होते हैं लेकिन समय बितने के बाद ये बड़ी और गंभीर बीमारी के रूप में तबदील हो जाते हैं। 

काम के बोझ के कारण आजकल महिलाओं से ज्यादा पुरुष खुद पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। नतीजन के उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। आज हम आपको ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में बताएंगे जिसे नजरअंदाज करने पर पुरुषों को भुगतना पड़ सकता है इसका खामियाजा।

पायलोनिडल साइनस

यह छोटा सिस्ट होता है, जो हिप्स के ऊपरी हिस्से में दि‍खाई देता है। यह पुरुषों को ही अधिकत्तर होता है। युवाओं में ये सिस्ट अधिक देखा गया है। पायलोनिडल साइनस में बैठने या उठने में दर्द महसूस होता है। सिस्ट में सूजन हो जाती है। कई बार सिस्ट से खून या पस का निकलने लगती है।

थायरॉइड

थायरॉइड

थायरॉइड
मांसपेशियों में दर्द होना, फोकस करने में दिक्कत, जल्दी थकान होना और उत्तेजना में कमी सभी पुरुषों में थायरॉइड के कुछ लक्षण हैं।

स्लीप एप्निया

स्लीप एप्निया

स्लीप एप्निया
तेज खर्राटे आना, दिन के बहुत नींद आना और सिरदर्द सभी स्लीप एप्निया के सामान्य लक्षण हैं।

टेस्टिक्यूलर कैंसर

टेस्टिक्यूलर कैंसर

टेस्टिक्यूलर कैंसर
जनांनगों में खिंचाव, कमर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, पैरों में सूजन सभी टेस्टिक्यूलर कैंसर के कुछ लक्षण हैं।

कोलोरेक्टल कैंसर

कोलोरेक्टल कैंसर

कोलोरेक्टल कैंसर
डायब में फाइबर की कमी, शराब और सिगरेट का सेवन, पेट में लगातार दर्द होना, थकान होना, स्टूल से ब्लड आना, बार-बार दस्त लगना, अचानक वजन कम होना सभी कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण है।

हार्ट अटैक

हार्ट अटैक

हार्ट अटैक
चेस्ट में हैवीनेस, हार्ट के लेफ्ट साइड में बहुत देर तक दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना सभी दिल का दौरा पड़ने के कुछ लक्षण हैं।इन लक्षणों पर समय-समय पर गौर करते रहें और कुछ भी परेशानी दि‍खते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement