Friday, March 29, 2024
Advertisement

खुद को फिट रखने के लिए शिल्पा शेट्टी ले रही हैं 'पाइलेट्स क्लास', शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद को फिट और ग्लैमरस रखने के लिए कई तरह के एक्सरसाइज, योगा करती रहती हैं और हाल ही में शिल्पा ने पाइलेट्स क्लास ज्वाइन किया है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 29, 2019 19:37 IST
शिल्पा शेट्टी- India TV Hindi
शिल्पा शेट्टी

नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी खुद को फिट और ग्लैमरस रखने के लिए कई तरह के एक्सरसाइज, योगा करती रहती हैं और हाल ही में शिल्पा ने पाइलेट्स क्लास ज्वाइन किया है। शिल्पा ने अपनी फर्स्ट पाइलेट्स क्लास की वीडियो शेयर की है। यह वीडियो लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि कुछ घंटों के अंदर इस वीडियो पर 3.50 लाख व्यूज आ चुके हैं।

बता दें कि शिल्पा आए दिन अपनी फिटनेस और फैमिली वैकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों अपने परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। शिल्पा ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनमें वो काफी मस्ती करती दिख रही हैं। लेकिन शिल्पा ने आज जो वीडियो शेयर की है उसमें उन्होंने खुद से जुड़ा एक खुलासा किया है।

शिल्पा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वॉटर थैरेपी लेती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, आज का दिन काफी शानदार रहा। मैं अपने बारे में कुछ बताना चाहती हूं। मैं तैर नहीं सकती, मुझे स्वीमिंग नहीं आती। मैंने कई बार सीखने की कोशिश की पर नहीं हो पाया। लेकिन आज मैंने जाना की मां की कोख में मौजूद बच्चे किस तरह फील करते हैं। मेरे चेहरे पर मेरी मुस्कान इस खुशी को आसानी से बयां कर सकती है।

अगर आप वीडियो देखेंगे तो आप ये साफ तौर पर देख सकेंगे की शिल्पा स्वीमिंग पूल में अकेले नहीं है। बल्कि उनके साथ एक ट्रेनर हैं जो उन्हें वॉटर थैरेपी दे रही हैं। शिल्पा इस थैरेपी को काफी इन्जॉय भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें-

दूध में बासी रोटी मिलाकर खाने के हैं कई फायदे, बचा सकता है इन गंभीर बीमारियों से

चाय के साथ मीठे बिस्किट खाने के हैं खतरनाक नुकसान, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

43 साल की उम्र में भी सुष्मिता सेन खतरनाक वर्कआउट करती आईं नजर, सामने आया वीडियो

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement