Friday, March 29, 2024
Advertisement

झुर्रियों से पाना चाहते है निजात, तो जमकर खाएं चॉकलेट और पीएं शराब

जब किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है, तो चेहरे पर झुर्रियों से ये बात साफ नजर आने लगती है, तो ऐसे में शारब और चॉकलेट का खूब सेवन करें। जानिए कैसे है ये कारगार...

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 09, 2017 12:59 IST
red wine- India TV Hindi
red wine

हेल्थ डेस्क:  जब किसी व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है, तो चेहरे पर झुर्रियों से ये बात साफ नजर आने लगती  है। इसका कारण कोशिकाओं में डीएनए की किस्में धीरे-धीरे सुरक्षात्मक टेलोमोरेस खो देती हैं जो शोर के अंत में प्लास्टिक की युक्तियों की तरह काम करती हैं। जो कि बाद में सही करने की जरुरत पड़ती है।

एक्सेटर और ब्राइटन यूनिवर्सिटी की टीम ने रेड वाइन, डार्क चॉकलेट, रेड अंगूर और ब्लूबेरी कोशिकाओं में पाए गए रसायनों के आधार पर यौगिकों को अप्लाई किया। सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही पुराने सेल्स फिर से बनने शुरु हो गए साथ ही लंबे समय तक टेलोमेयर था। आपकी स्किन जवां लगने के साथ-साथ झुर्रियों से भी निजात मिलने लगा।

एक्सेटर के डॉ. इवा लटोर्रे ने कहा कि जब हमने कोशिकाओं का कायाकल्प देखा, तो हमें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ।

यह पुराने सेल्स बिल्कुल नए लग रहे है, तो किसी जादू से कम नहीं था।

ब्राइटन के प्रोफेसर लोर्ना हैरीज़ ने कहा कि हमारा डाटा इस बात की सलाह देता है कि जीन पर वापस स्विच करने के लिए रसायनों का उपयोग बंद हो जाता है क्योंकि हम उम्र पुराने सेल्स में कार्य को दोबारा स्थापित कर सकते है।

हम पहले स्टेज मे में स्वास्थ्य और समान्य जीवन जीने की एक पहल है। यह पूरी रिसर्च बीएमजी सेल बायोलॉजी में प्रकाशित किया गया था।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement