Friday, March 29, 2024
Advertisement

टीबी रोग से आपको निजात दिला सकती है सिंपल बीमारी की ये दवा

सीने में जलन, पेट में सूजन और अल्सर जैसी स्थितियों के इलाज में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली एक दवा उस जीवाणु से लड़ सकती है जिससे क्षयरोग (टीबी) होता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 23, 2017 16:37 IST
tb- India TV Hindi
tb

हेल्थ डेस्क:  सीने में जलन, पेट में सूजन और अल्सर जैसी स्थितियों के इलाज में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली एक दवा उस जीवाणु से लड़ सकती है जिससे क्षयरोग (टीबी) होता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूएलसी) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जो लोग लैंसोप्रोजोल का इस्तेमाल करते हैं उनमें टीबी होने की आशंका एक तिहाई तक कम हो जाती है।

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि वर्ष 2016 में, एक करोड़ चार लाख लोग टीबी के शिकार हुए और यह विश्न भर में होने वाली मौतों के 10 बड़े कारणों में से एक है।

यूसीएल इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के टॉम येट्स ने कहा, “माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस से लड़ सकने में कारगर एक नई दवा का पता लगा लेना एक बड़ी सफलता हो सकती है जिसके दुष्प्रभाव भी कम हों - खासकर लैंसोप्रेजोल जैसी कोई दवा जिसकी कीमत बहुत कम है।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement