Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिखें ये लक्षण तो समझो आपको किडनी में हैं स्टोन, इन घरेलू उपाए से पाएं जड़ से निजात

आमतौर पर यह ये पथरियां मूत्र के रास्ते शरीर से बाहर निकाल दी जाती हैं। कई लोगों में पथरियां बनती हैं और बिना अधिक तकलीफ के निकल भी जाती हैं, लेकिन यदि पथरी बड़ी हो जाए तो मूत्रवाहिनी में अवरोध उत्पन्न कर देती है। जानिए कैसे पा सकते है इससे निजात...

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 10, 2018 16:14 IST
kidney- India TV Hindi
kidney

हेल्थ डेस्क:  किडनी एक ऐसा अंग है जो हमारे शरीर के सारी गंदगी को साफ करता है। हालांकि रिसर्च के मुताबिक किडनी हमारी शरीर का बहुत ही मजबूत अंग होता है। किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। लेकिन कई बार हम अपनी कुछ गलतियों और लापरवाही की वजह से किडनी की समस्याओं की चपेट में आ जाते हैं। इसी में एक समस्या है किडनी में स्टोन की।

 

किडनी स्टोन

किडनी जब खून को फिल्टर करती है तो उसमें से सोडियम और कैल्शियम के अलावा अन्य मिनरल्स के अवशेष बारीक कणों के रूप में निकल कर यूरेटर के माध्यम से ब्लैडर तक पहुंचते हैं, जो यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकल जाते हैं। लेकिन जब कभी-कभी खून में इन तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है तो ये किडनी में जमा होकर रेत के कणों या पत्थर के टुकडों जैसा आकार ग्रहण कर लेते है और इनसे ब्लैडर तक यूरिन पहुंचने के रास्ते में रुकावट आती है। जो कि आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

कारण
गलत खान-पान व जरुरत से कम पानी पीना किडनी की पथरी का अहम कारण है। शरीर में पानी की कमी किडनी की पथरी का मुख्य कारण है। यूरिक एसिड (मूत्र का एक घटक) पतला करने के लिए पर्याप्त पानी चाहिए होता है और ऐसा न होने पर मूत्र अधिक अम्लीय बन जाता है। यह अम्लीय किडनी की पथरी बनने का कारण होता है। किडनी की पथरी गोल्फ की एक गेंद के रूप में बड़ी हो सकती है। यह एक क्रिस्टल जैसी संरचना होती है। जिसमें असहनीय दर्द होता है।

लक्षण
चक्कर आना
उल्टी
मूत्र मार्ग के आसपास तेज असहनीय दर्द
कंपकपी के साथ बुखार
लगातार यूरिन आना या इसकी इच्छा महसूस होना
यूरिन के साथ रक्तस्राव या तेज जलन।
किडनी वाली जगह में असहनीय दर्द होना।

अगली स्लाइड में पढ़ें घरेलू उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement