Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: योग के सामने नतमस्तक दुनिया, महायोग की 25 तस्वीरें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: देश भर में आज सुबह से ही योग दिवस के अलग अलग कार्यक्रम जारी हैं। देहरादून में पीएम मोदी के साथ करीब 60 हज़ार लोगों ने योगासन किया। देखें बेहतरीन तस्वीरें..

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 21, 2018 10:20 IST
International yoga day- India TV Hindi
International yoga day

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: देश भर में आज सुबह से ही योग दिवस के अलग अलग कार्यक्रम जारी हैं। देहरादून में पीएम मोदी के साथ करीब 60 हज़ार लोगों ने योगासन किया, तो राजस्थान के कोटा में स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ योग के कार्यक्रम का नेतृत्व किया और साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी बनाए। योग गुरू के साथ दो लाख लोगों ने योगासन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही देश भर में योग के अपने-अपने स्तर पर आयोजन किए गए। मुरादाबाद में बच्चों के वॉटर योग की तस्वीरें आई हैं। वड़ोदरा में सुबह-सुबह 400 नौजवानों ने सूर्य नमस्कार के साथ योग किया है। मुंबई में डिब्बेवाले भी अपनी अपनी तरह से योगासन में भाग ले रहे हैं।

देहरादून के मुख्यकार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 45 मिनट तक योगासन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने तीस से ज्यादा आसन किए। पीएम मोदी ने शुरुआत तीन बार ऊं का उच्चारण कर किया। जिसके बाद चालन क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।

International yoga day

Image Source : PTI
International yoga day

योग दिवस पर अगर प्रधानमंत्री देहरादून के कार्यक्रम में शामिल हुए, तो राजस्थान के कोटा में योग गुरु स्वामी रामदेव की अगुवाई में योग शिविर लगा। कोटा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम वसुंधरा राजे और योग गुरु स्वामी रामदेव की मौजूदगी में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का मुख्य समारोह गुरुवार को यहां के आरएसी ग्राउंड में आयोजित किया गया था। अभी तक एक स्थान पर सबसे ज्यादा लोगों के योग सीखने का रिकॉर्ड मैसूर के नाम था। पिछले साल योग दिवस पर मैसूर में एक साथ 55,506 लोगों ने योग किया था।

International yoga day

International yoga day

देश में सेना के नौजवान और सुरक्षाबल भी अपनी-अपनी तरह से योग दिवस मनाते दिखे। मुंबई में नेवी के लड़ाकू जहाज आईएनएस विराट पर नेवी के अफ़सरों ने योगासन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कार्यक्रम सैकड़ों नौसैनिकों ने हिस्सा लिया।

International yoga day

International yoga day

अरूणाचल प्रदेश के लोहितपुर में जवान बहती नदी में योगाभ्यास करते नज़र आये। सुबह से ही दुर्गम स्थानों पर योग के साथ खुद आज़माकर देखा।

international yoga day

international yoga day

लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने बर्फीली ज़मीन पर योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सुबह से ही जवान ऊंचे पहाड़़ पर जुटे। अलग-अलग समूहों में किया योगासन।

श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवान अब से कुछ देर पहले तक योगासन करते रहे। सैकड़ों जवान और अधिकारियों ने किया एक साथ योगासन।

international yoga day

international yoga day

इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा एनडीएमसी लोधी गार्डन के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें।

देखें वीडियों दुनियाभर के लोगों ने कैसे भाग लिया योग दिवस पर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement