Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

लौकी के जूस में मिलाएं बस ये एक चीज और फिर देखें कमाल कैसे कोसों दूर रहेगी ये बीमारियां

अगर आप इसकी सब्जी नहीं खा सकते है तो इसका जूस पीएं ये और भी ज्यादा आपके लिए लाभकारी होगा। इतना ही नहीं जब भी लौकी का जूस पीने जा रहे है तो उसमें अदरक जरुर डालें। ये आपके लाभ को दोगुना बढ़ा देगा।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 21, 2018 17:04 IST
Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger- India TV Hindi
Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

हेल्थ डेस्क: लौकी हमेशा ही सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है। हमारे बड़े-बुजुर्ग भी इसे खाने के लिए फोर्स करते है। जिससे कि आपको सेहत संबंधी कोई समस्या न हो। आपको शरीर में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद रहे। लेकिन आज के समय में 10 में सिर्फ 4 लोगों को ही पसंद है।

अगर आप इसकी सब्जी नहीं खा सकते है तो इसका जूस पीएं ये और भी ज्यादा आपके लिए लाभकारी होगा। इतना ही नहीं जब भी लौकी का जूस पीने जा रहे है तो उसमें अदरक जरुर डालें। ये आपके लाभ को दोगुना बढ़ा देगा।

ऐसे बनाएं लौकी का जूस

सबसे पहले लौकी को काटकर टुकड़े कर लें। इसके बाद इसे ग्राइंडर में डालकर जूस बना लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच अदरक का भी पेस्ट डाल दें। फिर इसका सेवन करें।

लौकी के जूस के साथ अदरक लेने के है ये बेमिसाल फायदे...

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

थकान को करें दूर
कई बार होता है कि हमारे पास इतना ज्यादा काम हो जाता है कि हम थक जाते है। इसमें आपकी मदद लौकी का जूस कर सकता है। इसका सेवन कर आसानी से एनर्जी को बूस्ट कर सकते है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कि आपकी मसल्स को रिलैक्स कराता है।

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

वजन को करें कम

लौकी में भरपूर मात्रा में पाइबर पाया जाता है। जो कि वजन कम करने में काफी मदद करता है। इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी, सी, डी, के, ई, आयरन, पौटेशियम, मैग्नीशियम भी पाया जाता है।

गर्मियों में अपच से दिलाएं निजात
लौकी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जो कि आपको अपच से निजात दिलाने में मदद करता है।  

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

Incredible Benefits of bottle gourd juice lauki with ginger

हार्ट को रखें हेल्दी
रोजाना खाली पेट इस जूस का सेवन करने से ब्लड कोलेस्ट्राल कंट्रोल रहेगा। जिससे आपका हार्ट हेल्दी रहेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement