Thursday, April 18, 2024
Advertisement

सर्दियों में रोजाना पिएं इलायची वाली चाय, कैंसर सहित इन 7 खतरनाक बीमारियों से होगा बचाव

इलायची में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और न्युट्रियंस पाएं जाते है। जो आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। जानें इसकी चाय पीने के बेहतरीन लाभ के बारे में।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 04, 2019 20:51 IST
cardamom tea- India TV Hindi
cardamom tea

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सुबह-सुबह गर्मागर्म चाय मिल जाती है तो दिन बन जाता है। इस मौसम में अदरक के अलावा इलायची की चाय पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। आमतौर पर इलायची का इस्तेमाल मसाला के रूप में किया जाता है। इसे मसालों की रानी कहा जाता है। यह एक ऐसा मसाला होता है जो मीठे से लेकर तीखी रेसिपी में आसानी से फिट जाती है। अगर आप रोजाना चाय में इलायची का इस्तेमाल करेंगे तो आप कैंसर, डिप्रेशन जैसी कई खतरनाक बीमारियों से कोसों दूर रह सकते हैं। आप चाहे तो चाय की बजाय दूध या फिर सूप पी सकते है। जानें रोजाना इलायची वाली चाय पीने के बेहतरीन लाभ। 

इलायची में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और न्युट्रियंस पाएं जाते है। जो आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें अधिक मात्रा में मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, बी, सी, पोटैशियम, कॉपर, जिंक के अलावा अन्य तत्व पाएं जाते हे। 

दिल रखें फिट

अगर आपको हाइपरटेंशन है तो इसमें इलायची चाय काफी मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने में मदद करती है। इसके साथ ही आपके ब्लड प्रेशर को भी ठीक रख सकती है।

दिल्ली के वायु प्रदूषण चाहते हैं बचना तो न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के इन घरेलू उपायों को करें फॉलो

कैंसर
कई शोधों के अनुसार इलायची एक नेचुरल कैंसर उपचार की क्षमता रखता है। इसके इस्तेमाल से कैंसर होने को रोकता है। शरीर में जहां भी कैंसर के सेल्स एकत्रित होते है। वहीं इलायची अपना असर दिखाकर उसे रोकने में मदद करता है। 

मुंह से दुर्गंध से दिलाएं निजात
कई लोगों को मुंह से दुर्गंध की समस्या होती है जोकि मुंह में बैक्टीरिया के रह जाने के कारण होता है। आप चाहे तो इलायची के बीज दबा सकते हैं। इसके अलावा इसकी चाय बनाकर पी सकते है। मुंह से दुर्गंध से निजात दिलाने का यह एक नेचुरल तरीका है। 

Air pollution: प्रदूषण से करना चाहते हैं बचाव तो खरीदें सिर्फ ये मास्क, जानें इनकी खासियत

अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद
इलायची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सांस लेने में तकलीफ और सीने की जकड़न जैसी समस्या से निजात दिलाता है। जो अस्थमा का ही एक रूप माना जाता है। 

डायबिटीज में फायदेमंद
इलायची में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। जो डायबिटीज टाइप-2 और 3 को कम करने में मदद करता है। इसकी शुरूआत में अगर इसे पहचान लिया जाए तो इलायची कारगार साबित हो सकती है।

Cardamom Tea: ठंड में पिएं स्पेशल इलायची की चाय, जानें बनाने की विधि

पाचन तंत्र को रखें ठीक
इलायची में एंटीमाइक्रोबॉयल जैसे तत्व पाए जाते है। जिसकी चाय पीने से आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करता है। जिसके कारण डायरिया, अपच, कब्ज जैसी समस्याएं कोसों दूर रहती है। 

वजन करें कम 
इलायची की चाय में कई विटामिन्स पाएं जाते है जोकि मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं। जिसके कारण आपकी बॉडी का फैट तेजी से बर्न होता है। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते है तो रोजाना इलायची की चाय का सेवन करना शुरू कर दें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement