Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कुछ मिनटों में कैंसर से निजात दिलाएंगा ये फल! जानिए क्या कहती है रिसर्च

कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही और अगर इसका समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो मरीज को नया जीवन मिल सकता है। एक बार फिर ऐसे फल की चर्चा जोरों से है। जिसको खाने से कुछ ही मिनटों में आपको कैंसर से निजात मिल जाएगा।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 09, 2018 21:21 IST
blushwood berry- India TV Hindi
blushwood berry

हेल्थ डेस्क: आज के समय में कैंसर एक ऐसी बीमारी है। जो कि विश्वव्यापी हो गई है। जिससे हर साल लाखों लोग मौत में मुंह में चले जाते है। कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही और अगर इसका समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो मरीज को नया जीवन मिल सकता है। एक बार फिर ऐसे फल की चर्चा जोरों से है। जिसको खाने से कुछ ही मिनटों में आपको कैंसर से निजात मिल जाएगा।

साल 2014 से अभी तक ये फल काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि इसतका सेवन करने से सिर्फ 48 घंटे में प्रोटेस्ट और ब्रेस्ट कैंसर सहित कई कैंसर से निजात मिल जाता है।

'द डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार क्यूनलैंड के QIMR Berghofer Medical Research Institute के वैज्ञानिक इस बारें में काफी रिसर्च की। मुख्यरुप से यह फल rainforest जंगलों में ही पाया जाता है। इस फल का नाम है ब्लूशवूड ट्री(Blushwood tree)। यह क्यूनलैंड में सबसे ज्यादा पाया जाता है। जो कि ऑस्ट्रलिया में है।

इस ड्रग्स का इस्तेमाल पशु और कुत्तों में किया जा चुका है। जिसका सेवन करने से उन्हें कैंसर से निजात मिल गई है।

इन रिजल्ट को पूरे 8 साल लगातार अध्ययन करने के बाद डॉ. ग्लेन बॉयले(Glen Boyle) ने किया था।  समें उन्होंने पाया कि 75 प्रतिशत को कैंसर वापस नहीं आया। इसके साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। यहक खाते ही सिर्फ 5 मिनट में यह अपना असर दिखाने लगता है।

जानिए क्या है इस फल में

वैज्ञानिकों को दावा है कि यह कैंसर को मिनटों से दूर भगा सकता है। मुख्यरुप से कैंसर की दवाओं में EVS-46 का इस्केमाल किया जाता है। जो कि इस फल में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे मिलेगा इससे निजात

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement