Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

हरा सेब के साथ मिलाएं ये 2 खास चीज और 1 सप्ताह में पाएं पेट की चर्बी से निजात

यह घरेलू उपाय सेब ओट्स और नींबू से बना एक स्मूदी होगा। जो कि आपके शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ स्ट्रोक, हार्ट अटैक की समस्या से बी निजात दिलाएगा।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: October 06, 2018 18:26 IST
Weight loss- India TV Hindi
Weight loss

नई दिल्ली: मोटापा आज के समय में बहुत बड़ी समस्या बनकर उबर रहा है। लगातार ऑफिस में बैठकर काम करना या फिर खानपान में ठीक से ध्यान न दे पाने के कारण मोटापा की समस्या हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते है। लेकिन इसमें हमें सफलता नहीं मिलती है। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है एक ऐसा उपाय। जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से मोटापा से निजात पा सकते है।

यह घरेलू उपाय सेब ओट्स और नींबू से बना एक स्मूदी होगा। जो कि आपके शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ स्ट्रोक, हार्ट अटैक की समस्या से बी निजात दिलाएगा। (जानें, आखिर किसी शुभ काम को निकलने से पहले क्यों खाते है दही-शक्कर, इसका है वैज्ञानिक कारण )

आप ये अच्छी तरह से जानते है कि हरा सेब में बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी होती है। जो कि आपके शरीर में चीनी के अवशोषण को रोककर तुरंत इंसुलिन को रिलीज कर देता है। यह शरीर की चर्बी में सीधा अटैक करता है।

सेब पर भरपूर मात्रा में पोषक तत्व फाइबर, प्रोटीन, विटानि बी पाया जाता है। जानिए कैसे इसका इस्तेमाल कर आप मोटापा से निजात पा सकते है। (सुष्मिता सेन की बैक मसल्स की ये तस्वीर हो रही है काफी वायरल, जानिए इसकी वजह )

सामग्री

  • 2 ऑर्गेनिक हरे सेब
  • 125 ग्राम ओट्स
  • 1 नींबू
  • आधा लीटर पानी

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे ब्लेंडर में पानी और ओट्स  डालकर पीस लें। अब इसे एक गिलास में निकाल कर इसमें नींबू का रस डाल लें। इसे रोजाना सेवन करें। इसे आप 1 सप्ताह तक लगातार लें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement