Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Bakrid Celebration 2019: आखिर क्यों 'बकरीद' को कहा जाता है 'कुर्बानी' का त्योहार

बकरीद 2019: दुनिया के कई हिस्सों में आज ईद अल अज़हा यानि बकरीद मनाया जाएगा

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 11, 2019 23:54 IST
bakrid 2019- India TV Hindi
bakrid 2019

बकरीद 2019: दुनिया के कई हिस्सों में आज ईद अल अज़हा यानि बकरीद मनाया जाएगा। बकरीद मीठी ईद के करीह दो महीने और 70 दिन के बाद मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह त्योहार हर साल ज़िलहिज्ज के महीने में आता है। 

बकरीद का सही अर्थ?

कई लोग बकरीद को बकरों से जोड़कर देखते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका बकरा से कोई मतलब नहीं है। बल्कि यह त्योहार कुर्बानी का त्योहार है। दरअसल, अरबी भाषा में बक़र का मतलब होता है बड़ा जानवर, जिसे ज़िबा यानि जिसकी बली दी जाती है। यही शब्द बिगड़ कर अब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में 'बकरा ईद' हो गया है। और इस ईद के दौरान लोग बकरे का बली देते हैं।

ईद उल अज़हा का क्या महत्व है?
ये ईद मुसलमानों के पैग़म्बर और हज़रत मोहम्मद के पूर्वज हज़रत इब्राहिम की क़ुर्बानी को याद करने के लिए मनाई जाती है। मुसलमानों का विश्वास है कि अल्लाह ने इब्राहिम की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज़ की कुर्बानी मांगी थी। इब्राहिम ने अपने जवान बेटे इस्माइल को अल्लाह की राह में कुर्बान करने का फैसला कर लिया, लेकिन वो जैसे ही अपने बेटे को कुर्बान करने वाले थे अल्लाह ने उनकी जगह एक दुंबे को रख दिया। ऐसा माना जाता है कि अल्लाह सिर्फ उनकी परीक्षा ले रहे थे। और अब इस दिन को हज़रत इब्राहिम को याद करते हुए मनाई जाती है। इस दिन लोग कुर्बानी के तौर पर बकरे की बली देते हैं।

ये भी पढ़ें:

Bakrid 2019: फैमिली, खास दोस्त और रिश्तेदारों को WhatsApp मैसेज, sms, के जरिए इस तरह दें 'बकरीद' की बधाई

Eid ul-Adha 2019: बकरीद के मौके पर इन 6 रेसिपी से बनाए मटन, मेहमान कहेंगे वाह क्या बात है

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement