Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सोने से पहले चेहरे पर लगाएं Vaseline के साथ मिलाएं गुलाब जल, मिलेगा चौंकाने वाला रिजल्ट

वैसलीन में कई ऐसे गुण पाए जाते है जोकि आपकी स्किन को आसानी से निखार सकती है। जानें कैसे इसका इस्तेमाल कर पा सकते है निखरी त्वचा।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 30, 2019 17:39 IST
vaseline- India TV Hindi
vaseline

हम ये बात अच्छी तरह से जानते है कि वैसलीन एक ब्यूटी प्रोडक्ट है। जिसका इस्तेमाल आप कई तरह से करते है। इससे आपकी स्किन का रूखापन खत्म हो जाता है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि इसके इस्तेमाल से आप गोरापन पा सकते है।

वैसलीन एक प्राकृतिक हॉइड्रोकार्बन है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं होता हैं। इसी कारण पेट्रोलियम जेली में किसी प्रकार की खुशबू नहीं होती। जानिए इसे कैसे इस्तेमाल कर आप पा सकते है कि बेहतरीन निखार और मुलायम स्किन।

इस फैसपैक के लिए आपको चाहिए वैसलीन, गुलाब जल, एलोवेरा जूस, विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं ये पेस्ट

सबसे पहले एक बाउल में एक टीस्पून वैसलीन डालकर डबल बॉयलर मैथेड के द्वारा पिघला लें।

Hartalika Teej : हरतालिका तीज में इन लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन्स से अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं कई गुना

अब दूसरा बाउल लें और उसमें एक चम्मच एलोवैरा जूस, आधा चम्मच गुलाब जल और इसमें वैसलीन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल डाल दें और इसे दोबारा अच्छी तरह से मिक्स कर लें।  इसे आप क्लीन कंटेनर में स्टोर कर लें।

ऐसे करें यूज
सोने से पहले अपने चेहरे को ठीक ढंग से साफ कर लें। इसके बाद इसे लगा लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।

अपनाएं ये सिंपल से घरेलू उपाय और तुरंत पाएं दोमुंहे बालों से निजात

क्या है  डबल बॉयलर मेथेड
अब आप सोच रहे होगे कि कैसे इस विधि से वैसलीन को पिघला सकते है। आपको बता दें कि इसके लिए पहले एक पैन में पानी भरकर रखा जाता है। जब ये उबलने लगता है तो उसके ऊपर एक कटोरी में वैसलीन रखी जाती है। यानी की इस प्रक्रिया में चीज को सीधे आग में नहीं रखा जाता है।

KBC 11 में अमिताभ बच्चन पहनेंगे अनोखे स्टाइल का सूट, स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने किया खुलासा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement