Friday, March 29, 2024
Advertisement

ड्रैंडफ ने आपके बालों को बना लिया है अपना घर, तो इन घरेलू उपाय से पाएं तुरंत निजात

डैंड्रफ से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय जिसके इस्तेमाल कर आपके बाल घने और चमकदार हो जाएगे। साथ ही हमेशा के लिए डैंड्रफ से निजात पा सकते है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 24, 2018 21:06 IST
dandruff- India TV Hindi
dandruff

नई दिल्ली: काले घने बालों का सपना पर लड़की का होता है, क्योंकि खूबसूरत बाल ही आपकी सुन्दरता में चार-चांद लगा देते है। बालों की अच्छी तरह से केयर न कर पाने से बालों में समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसमें से मुख्य है डैंड्रफ। इसके होने का मुख्य कारण खुश्की और रूखापन है। डैंड्रफ हो जाने से बालों का हाल बुरा हो जाता है और धीरे-धीरे झड़ने लगते है। डैंड्रफ किसी भी मौसम में हो सकता है।

जानिए डैंड्रफ से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय जिसके इस्तेमाल कर आपके बाल घने और चमकदार हो जाएगे। साथ ही हमेशा के लिए डैंड्रफ से निजात पा सकते है।

  • बालों को साफ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार बालों में शैंपू करें और अच्छी तरह धोएं जिससे कि सिर में शैंपू के अवशेष न बचें और डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न न हो।
  • बालों को हमेशा गुनगुने पानी से धोना चाहिए। गर्म पानी का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि इससे बाल डैमेज है जाते हो और झड़ने लगते है।
  • बालों को रोज ब्रश करने और मालिश करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है
  • डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुनगुने नारियल के तेल में कुछ बूदें नीबू की डालकर अंगुलियों के पोरों की सहायता से बालों की जड़ो में लगाए और 15 मिनट लगाए रहनें के बाद इसे धो लें। जल्द ही रूसी से छुटकाका मिल जाएगा।
  • रूसी से अपने बालों को बचाने के लिए तली-भुनी चीजों का परहेज करें और अपनी डाइट में पौष्टिक आहार, जैसे दूध, दही, हरी-सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि को शामिल करें।
  • हफ्ते में 1-2 बार बालों में ऑयल जरूर लगाना चाहिए। इससे स्कैल्प को काफी फायदा होता है। वहीं, स्कैल्प की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ जाता है और मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं। साथ ही बालों का लंबाई और चमक बढ़ जाती है।

और उपाय जानने के लिए देखे वीडियो...

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement