Friday, March 29, 2024
Advertisement

ये 5 टिप्स अपनाएं और परफ्यूम की खूशबू को रखें देर तक बरकरार

अगर आपके साथ भी यहीं समस्या है तो हम अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे है। जिनका यूज कर आप देर तक परफ्यूम की महक को इस्तेमाल कर सकते है। जानि इस टिप्स के बारें में।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 22, 2016 15:03 IST
tips to make your perfume fragrance for long time- India TV Hindi
tips to make your perfume fragrance for long time

नई दिल्ली: जब भी हम परफ्यूम वगाते है तो चहते है कि इसकी खूशबू काफी देर तक आए, लेकिन ऐसा हो नही पाता है आपके शरीर में ज्यादा देर तक खूशूबू टिक नहीं पाती है। चाहें फिर आप महंगे से मंहगा परफ्यूम ही क्यों न यूज कर लें।

अगर आपके साथ भी यहीं समस्या है तो हम अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे है। जिनका यूज कर आप देर तक परफ्यूम की महक को इस्तेमाल कर सकते है। जानि इस टिप्स के बारें में।

ये भी पढ़े- आखिर शास्त्रों में क्यों मनाही है पैर के ऊपर पैर रखना, जानिए

अगर आप अपने परफ्यूम की महक काफी देर तक रखना चाहती है तो इसे ऐसी जगह पर न रखें। जहां पर नरमी ज्यादा हो। खासकर बाथरुम में तो बिल्कुल न रखें। नमी युक्त जगहों पर आद्रता और गर्मी के कारण ये अपनी महक खो देते हैं। इसलिए इन्हें सूखे और ठंडे जगह पर रखें।

मॉश्चराइजर का करें इस्तेमाल

किसी भी तरह की महक ड्राई स्किन पर ज्यादा देर तक नहीं रुक पाती है। इसलिए परफ्यूम स्प्रे करने से पहले माश्चराइजर लगाएं। इसके बाद इसका इस्तेमाल करें। ऐसा करने से महक काफी देर तक बनी रहेगी।

कभी भी कलाइयों में न रगड़े इत्र
हम लोगों में से कई लोगों की आदत होती है कि अपनी कलाई पर इत्र लगाकर दोनों कलाइयों को आपस में रगड़ने लगते हैं जबकि यह एक गलत तरीका है। इससे उस इत्र की महक तेजी से ख़त्म होने लगती है। इसलिए ऐसा करने से बचे।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement