Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पैरों को साफ और कोमल बनाने में मदद आएगा यह तरीका

पैरों को खूबसूरत और कोमल बनाने के लिए कुछ खास तरीकों की मदद ली जा सकती है। इससे पैर साफ और सुंदर बनते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 16, 2019 8:27 IST
soft leg- India TV Hindi
soft leg

शरीर के बाकि अंगों की तरह पैरों का खास ख्याल रखना भी जरुरी होता है। लोग चेहरे की त्वचा पर इतना ध्यान देते हैं कि पैरों की देखभाल करना भूल जाते हैं। जिसकी वजह से पैरों की त्वचा शुष्क हो जाती है। साथ ही फटी एड़ियां, सूजन जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं से पैरों को बचाने के लिए इनकी देखभाल करना जरुरी होता है। पैरों को कोमल और साफ बनाने के लिए आपको बस 10-15 मिनट की जरुरत होती है। यह तरीके आपके पैरों को साफ और कोमल बनाते हैं। तो आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं।

पैरों को साफ और कोमल बनाने के लिए सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें थोड़ी देर के लिए पैरों को सोक करें।

पानी में ही पैरों को थोड़ी देर रब करें ताकि पैर से डेड स्किन हट सके साथ ही गंदगी भी हट जाए।

इसके बाद पैरों को साबुन से साफ करें ताकि किसी भी तरह की गंदगी पैरों पर ना रह जाए। इस दौरान पैरों की अंगुलियों को भी साफ करें। पैरों की अंगुलियों में गंदगी एकत्रित हो जाती है। जिसे साफ करना जरुरी होता है। गंदगी साफ करने के बाद पैरों को साफ पानी से धो लें।

इसके बाद पैरों को टॉवल से पोछ लें।  इस दौरान पैरों की अंगुलियों को साफ करना ना भूलें। क्योंकि उन में मॉइश्चर रह जाता है। जिसकी वजह से बैक्टीरिया इकठ्ठे होने लगते हैं।

अब पैरों को कोमल बनाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाकर मसाज करें। इससे पैर अच्छे भी लगते हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

Also Read:

चेहरे पर Pimple और Hair होने से महिलाओं में बढ़ जाता है Pcos का खतरा, जानें इसका लक्षण और इलाज

सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि आई ब्रो के लिए भी फायदेमंद होता है नारियल तेल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement