Friday, March 29, 2024
Advertisement

Air pollution में डैंड्रफ से हैं परेशान? अपनाइए ये घरेलू नुस्खे और हमेशा के लिए पाइए मुक्ति

ठंड आते ही हवाओं में स्मोग बढ़ जाती है ये हमारे शरीर से लेकर बाल, स्किन सभी लिए काफी खतरनाक होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये आपके स्किन के लिए खराब तो है ही ये डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ा सकती है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 14, 2018 13:54 IST
hair problem- India TV Hindi
hair problem

नई दिल्ली: ठंड आते ही हवाओं में स्मोग बढ़ जाती है ये हमारे शरीर से लेकर बाल, स्किन सभी लिए काफी खतरनाक होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये आपके स्किन के लिए खराब तो है ही ये डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ा सकती है। एयर पोल्यूशन की वजह से बाल ड्राई होने लगते हैं साथ ही स्कैल्प ड्राई होते है और इससे कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है जैसे- बाल झड़ना, माथे में फुंसी, एक्ने की समस्या।

डेंड्रफ ठीक करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट हैं लेकिन आप पूरी तरह से बेफिक्र नहीं हो सकते है कि यह पूरी तरह से ठीक कर देगा। लेकिन आप घर में पाए जाने वाले देसी टिप्स को फॉलो करते हुए आसानी से डेड्रफ से निजात पा सकते हैं।

नारियल तेल-नींबू

नारियल तेल बालों को कंडीशनिंग करता है और नींबू डेंड्रफ ठीक करता है। आप इसे इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पहले  आप 2 चम्मच नारियल तेल को गर्म कर लीजिए और 2 चम्मच नींबू का रस उसमें मिलाएं फिर उसे अच्छे से बाल और स्कैल्प में मसाज करें।

नीम
नीम एंटी बैक्टीरियल है और यह डैंड्रफ ठीक करने के लिए सबसे बेहतरीन है। इसका इस्तेमाल आप इस तरह कर सकते हैं सबसे पहले नीम के पत्तों को पीस कर उसका पेस्ट बना लें। और फिर इसे सर के स्कैल्प पर लगा लें और सूखने के बाद इसे अच्छी तरह से शैम्पू कर लें।

मेथी
मेथी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। बाल झड़ने से लेकर डेंड्रफ सभी तरह की परेशानी को ठीक करती है। आप इसका इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आप मेथी के कुछ दाने को पानी में भीगो कर रख दें और अगले दिन इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे स्कैल्प पर लगा लें और कुछ घंटों के बाद अच्छी तरह से इसे धो लें।

बेकिंग सोडा

बदबूदार बालों के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑयली हेयर वालों के लिए भी ये एक कारगर उपाय है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प हेल्दी बनते हैं। अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो बेकिंग सोडा आपके लिए एक कारगर उपचार हो सकता है। गीले बालों में एक चम्मच बेकिंग सोडा धीरे-धीरे मलें और कुछ देर बाद उसे साफ कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ साफ हो जाएगा।

दही
बालों की डैंड्रफ ठीक करने के लिए दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप एक चम्मच दही लीजिए और उसे पूरे बालों में लगा लीजिए। और जब अच्छे से सुख जाए तो शैम्पू कर लें।

साड़ी हो या फिर लहंगा के साथ जरुर स्टिच कराएं ये Trendy Blouse, जो देंगे आपके परफेक्ट लुक

क्या दीपिका पादुकोण अपनी शादी में पहन सकती हैं सब्यसाची के डिजाइन की हुई साड़ी

मलाइका अरोड़ा दिखीं स्टाइलिश अंदाज में, इस Moschino ब्रांड के नेकलेस की कीमत सिर्फ 1600 रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement