Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Video: मलाइका अरोड़ा ने खोला अपनी खूबसूरती का राज़, बताया कैसे पाएं गुलाबी गाल और खूबसूरत बाल

मलाइका का एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह बताती नजर आ रही हैं कि कैसे उन्होंने ग्लोइंग स्किन के साथ गुलाबी गाल और खूबसूरत बात पाएं। जानें आप भी।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 08, 2018 14:04 IST
Malaika Arora- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM/MTV Malaika Arora

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ और हॉटनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।  हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने कैसे इतनी खूबसूरती पाईं। कुछ लोगों का मानना है कि मलाइका अधिक मेकअप करती है जिससे वह काफी खूबसूरत दिखती है। तो फिर आज जानते है खुद मलाइका से कि कैसे वह रखती है खुद को इतना खूबसूरत।

मलाइका अरोड़ा खुद का पूरा ध्यान रखती है। जिसके कारण वह 46 साल की उम्र में भी इतनी जवां है कि 25 साल की लड़की को पीछे छोड़ देती है। हम सभी जानते है कि मलाइका खुद को फिट रखने के लिए जिम, योग में में खूब पसीना बहाती है। इसके अलावा खूबसूरत बाल और गुलाबी गाल और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाती है। (करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अजीब तरीके की टीशर्ट पहनकर पहुंचे रणवीर सिंह, कीमत 1 लाख से भी ज्यादा )

मलाइका ने बताया, 'वह खुद के गुलाबी गाल पाने के लिए चुकंदर को काटकर गाल में रगड़ती है। इससे उसे नेचुरल तरीके से गुलाबीपन मिलता है। खूबसूरत बालों के लिए वह नारियल की मलाई चम्मच में निकालकर बालों पर लगाती है। इसके अलावा इसे चेहरे पर लगाती है। इसके अलावा कोहनी और घुटनों का कालापन से निजात पाने के लिए नींबू को लेकर उससे रगड़ती है। इससे वहीं की स्किन गोरी रहती है।' (Karva Chauth 2018: करवाचौथ के दिन ऐसे हो तैयार, फॉलों कर मेकअप से लेकर मेंहदी के ये टिप्स )

आपको बता दें कि वह एमटीवी पर आने वाले 'इंडिया नेक्स्ट मॉडल सीजन 4' में बतौर जज के रुप में नजर आएगी। इसके अलावा मिस्टर गाबा, मिलिंद सोमन, डब्बू रत्नानी और अनुशा डांडेकर भी जज बने है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement