Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Father's Day Gift: फादर्स डे पर पापा को दे सकते हैं ये शानदार गिफ्ट्स, हो जाएंगे खुश

दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा एक मां का होता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि एक बच्चे को बड़ा और सभ्य बनाने में उसके पिता का कोई रोल नहीं होता।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 15, 2019 16:59 IST
Father's Day Gift- India TV Hindi
Father's Day Gift

नई दिल्ली: दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा एक मां का होता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि एक बच्चे को बड़ा और सभ्य बनाने में उसके पिता का कोई रोल नहीं होता। बच्चे को एक खरोच भी लग जाए तो जितना दर्द एक मां महसूस करती होगी उतना ही दर्द एक पिता भी महसूस करता है। वो अलग बात है एक पिता होने के नाते उसकी परवाह, उसके आंसू दिखते नहीं हैं। जल्द ही फादर्स डे आने वाला है। ऐसे में जानते हैं इस खास दिन की शुरुआत कैसे और कहां से हुई। 

16 जून यानी इस बार रविवार को फादर्स डे है। लोग तरह तरह से इस दिन को सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी अपने पिता को कोई गिफ्ट देने की योजना बना रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक लिस्ट है। आप अपने पिता को गिफ्ट के रूप में गैजेट्स दे सकते हैं। ये देखने में भी कूल लगेगा और आपको पिता को पसंद भी आएगा। हम ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप गिफ्ट के रूप में अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर दे सकते हैं। 

लैपटॉप

लैपटॉप आपके पिता के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 25 हजार रुपए से 70 हजार रुपए के बजट में आपको कई बेहतरीन लैपटॉप मिल सकते हैं। आप अपने बजट और पिता की जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई सा भी लैपटॉप चुन सकते हैं। 

कॉफी मेकर
कॉफी मेकर भी एक अच्छा विकल्प है। बाजार में कई ब्रांड्स के कॉफी मेकर उपलब्ध हैं। आप एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर खरीद सकते हैं। इसे सफर के दौरान भी साथ में कैरी किया जा सकता है। अगर आपके पिता को कॉफी पीना पसंद है, तो उनके लिए ये एक अच्छा गिफ्ट होगा। 

पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर
यूं तो स्मार्टफोन के आ जाने से म्यूजिक प्लेयर्स का क्रेज कम हो गया। लेकिन हाल में स्मार्ट स्पीकर्स के बाजार में आने से म्यूजिक प्लेयर्स एक बार फिर ट्रेंड में आ गए हैं। सारेगामा कारवां एक अच्छा विकल्प है। जिसे आप गिफ्ट के रूप में अपने पिता को इस फादर्स डे दे सकते हैं। 

हेडफोन
हेडफोन भी इस फादर्स डे एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यदि आपके पिता गानों से शौकीन हैं, तो आप इसे गिफ्ट के रूप में खरीद सकते हैं। इनके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। तीन हजार रुपए तक के बजट में आपको विभिन्न ब्रांड के कई अच्छे हेडफोन मिलते हैं। 

अन्य प्रोडक्ट
इसके अतिरिक्त आप वायरलेस स्पीडबड्स, स्मार्ट पेन, ई रिडर, स्मार्ट वैक्यूम क्लिनर, स्मार्ट रेजर और इलेक्ट्रिक टूथब्रश खरीद सकते हैं। अगर आपके पिता टेक सैवी हैं, तो उनके लिए इन सभी में से कोई भी प्रोडक्ट एक अच्छा गिफ्ट साबित होगा।

ये भी पढ़ें:

Father's Day: जानिए कैसे हुई इस खास दिन की शुरुआत

Happy Father’s Day 2019: घर से दूर रहने के बावजूद 'पापा' को इस तरह करवाएं स्पेशल फील

Fathers Day 2019: जानिए आखिर क्यों बेटियां होती हैं पिता के सबसे करीब

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement