Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

जब शाही शादी में Myna Mahila Foundation की मेंबर पहुंची साड़ी में, लोगों का था ऐसा रियेक्शन

माइना महिला फाउंडेशन की संचालिका व सामाजिक कार्यकर्ता सुहानी जलोटा शनिवार को ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी में एक सुंदर साड़ी पहनकर शामिल हुईं, जिसे डिजाइनर संजय गर्ग द्वारा संचालित भारतीय ब्रांड रॉ मैंगो द्वारा डिजाइन किया गया था।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 21, 2018 8:01 IST
suhani jalota- India TV Hindi
suhani jalota

नई दिल्ली: माइना महिला फाउंडेशन की संचालिका व सामाजिक कार्यकर्ता सुहानी जलोटा शनिवार को ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी में एक सुंदर साड़ी पहनकर शामिल हुईं, जिसे डिजाइनर संजय गर्ग द्वारा संचालित भारतीय ब्रांड रॉ मैंगो द्वारा डिजाइन किया गया था।

रॉ मैंगो के संस्थापक व वस्त्र डिजाइनर संजय गर्ग ने कहा, "हम इस बात को लेकर रोमांचित हैं कि हम कुछ ऐसा पेश करने और तैयार करने में सफल रहे, जो दिखने में खूबसूरत होने से कहीं बढ़कर था। साड़ी एक प्रतीक है, जिसकी जड़ संस्कृति, विरासत और इतिहास में है, जो किसी की शख्सियत और पहचान को दर्शाता है, इसलिए खुद को अभिव्यक्त करने का माध्यम है।"

माइना फाउंडेशन उचित कीमतों पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराता है। मासिक धर्म स्वच्छता पर जोर देता है। स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करता है।

सुहानी की मेगन से मुलाकात 2016 में 'ग्लैमर कॉलेज वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' में हुई थी।

मेगन ने विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में हैरी से शादी रचाई।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement