Friday, April 26, 2024
Advertisement

Split Ends Remedy: चॉकलेट सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि यूं इस्तेमाल कर पाएं दो मुंहे बालों से हमेशा के लिए निजात

अगर आप भी  दो मुंहे बालों की समस्या से जूझ रही हैं आप चॉकलेट का इस्तेमाल कर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकती है। जी हां चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है। लेकिन इसे आप बालों में इस्तेमाल कर दोमुहें बालों से आसानी से निजात पा सकती है। जानें इस उपाय के बारें में।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: April 29, 2019 11:09 IST
Chocolate- India TV Hindi
Chocolate

Split Ends Remedy: ज्यादातर लड़कियों को लंबे बाल पसंद होते हैं, हालांकि इनका ध्यान रखना बहुत मुश्किल होता है। सबसे बड़ी समस्या दो मुंहे बालों(Split Ends) की होती है, जो बालों के लुक को तो बिगाड़ता है ही साथ ही में बार-बार हेयरकट लेने से बालों के लंबा होने में भी ज्यादा समय लग जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं आप चॉकलेट का इस्तेमाल कर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकती है। जी हां चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है। लेकिन इसे आप बालों में इस्तेमाल कर दोमुहें बालों से आसानी से निजात पा सकती है। जानें इस उपाय के बारें में।

हेयरमास्क बनाने के लिए सामग्री

  • आधा बाउल चॉकलेट (Chocolate)
  • एक चम्मच दही
  • 3 विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले चॉकलेट को Melt करने के लिए एक बाउल में गर्म पानी लें और उसके ऊपर दूसरी बाउल रखकर उसमें चॉकलेट डाल दें। वह थोड़ी देर में खुद पिघल जाएगी। इसके बाद इसमें एक चम्मच दही और विटामिन ई डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

ये भी पढ़ें- इस गर्मी में सभी तरह की स्किन टैनिंग को दूर करेगा टमाटर, ऐसे करें यूज़

ऐसे लगाएं बालों में
अब इसे आप छोटी पॉलिथीन या फिर जिप वाली पॉलिथीन लेकर इसमें चॉकलेट पेस्ट डालें। इसके बाद अपने बालों को 2 भागों में करके पौनीटेल बना लें। बालों को थोड़ा सा नीचे की तरह मोडकर इस पॉलिथीन के अंदर डालकर रबड़ लगा लें। जिससे कि यह निकले नहीं। अब दोनों साइड ऐसे ही करके उसी की अंदर बालों को अच्छे से चॉकलेट लगा लें।

ऐसे कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद बालों को साफ पानी और शैंपू से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें- बिना किसी साइड इफेक्ट्स के घर पर इन 5 तरीकों से बालों को करें स्ट्रेट, कुछ दिनों के अंदर दिखेगा फायदा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement