Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ऑनलाइन जीवनसाथी तलाश कर रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें

ऑनलाइन शॉपिंग तो हम सभी बहुत करते हैं, लेकिन ऑनलाइन जीवनसाथी तलाश करने के बारे में आप क्या सोचते हैं? 

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 04, 2018 13:13 IST
matrimonial site- India TV Hindi
matrimonial site

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग तो हम सभी बहुत करते हैं, लेकिन ऑनलाइन जीवनसाथी तलाश करने के बारे में आप क्या सोचते हैं? आजकल युवा अपना मनपसंद जीवनसाथी ढूंढने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स का सहारा ले रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऑनलाइन जीवनसाथी ढूंढने के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं। मैट्रिमोनियल साइट्स को लेकर आए दिन ब्लैकमेल और धोखाधड़ी की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में ऑनलाइन लाइफ पार्टनर ढ़ूंढते समय खासकर लड़कियों को सावधान रहने की ज्यादा जरूरत हैं। आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन जीवनसाथी तलाशते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आपको धोखा न मिले।

पर्सनल डिटेल शेयर करने में जल्दबाजी न करें

अगर आपको किसी की प्रोफाइल अच्छी लग रही है और आपकी बातचीत भी शुरू हो गई है, इसका ये मतलब नहीं कि आप एकदम सारी डिटेल शेयर करने लग जाएं। किसी तरह की कोई जल्दबाजी न दिखाए। अपने घर का पता या घर की सारी बातें शेयर करने से बचें, क्योंकि कल वह आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है। इसलिए सबसे पहले उसे जाने पहचाने, इसके बाद धीरे-धीरे बातों को आगे लेकर जाएं।

मीटिंग के लिए सही जगह का प्लान बनाए
अगर आप उसे जानने के बाद मिलने का प्लान कर रही हैं तो अकेले न जाएं। आप अपने साथ अपनी किसी अच्छी दोस्त या कजिन को लेकर जाएं जिसके साथ भी आप कंफर्टेबल हो, ताकि आप सुरक्षित रहें। 

अच्छी तरह जांच लें
ऐसा कभी न सोचें कि सामने वाले ने अपनी जो जानकारी ऑनलाइन दी है वह पूरी तरह ठीक हो। किसी तरह की कोई जल्दबाजी न करें। अच्छी तरह से जानें पहचाने। उसकी सारी डिटेल लें, उसके परिवार और फ्रैंड्स के बारे में पूछें। अच्छी तरह जांच परख के ही बात को आगे बढ़ाए।

परिवार वालों को बताएं
जब आपको सब कुछ जानने के बाद लड़का ऑनलाइन समझ आता है तो अब आप इस बारे में अपने परिवार वालों को बताएं। दोनों के परिवार वालों को मिलवाएं। अगर वह सही है तो अपने परिवार को जरूर शामिल करेगा। जब दोनों परिवार शामिल होंगे तो ऐसे में आपको धोखा मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement