Friday, March 29, 2024
Advertisement

AIIMS समेत केंद्र सरकार के पांच अस्पतालों में निकली नौकरियां, यहां जानें जरूरी बातें

अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश जल्द ही पूरी हो सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 05, 2019 19:26 IST
AIIMS- India TV Hindi
AIIMS

नई दिल्ली: अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश जल्द ही पूरी हो सकती है। दरअसल, दिल्ली में AIIMS समेत केंद्र सरकार के पांच अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारी के लिए पद खाली हैं। खाली पदों को भरने के लिए AIIMS, राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RMLH), सफदरगंज अस्पताल, लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन बाल अस्पताल ने आवेदन मांगे हैं।

संबंधित सभी पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को www.aiimsexams.org पर जाना होगा, यहां ऑनलाइन आवेदन के लिए विकल्प मिलेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 21 अगस्त की शाम 5 बजे आवेदन बंद हो जाएंगे। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपये है जबकि SC/ST के लिए 1200 रुपये फीस है। दिव्यांगजन को फीस से छूट दी गई है।

उम्मीदवारों के चयन के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी। कुल पदों की संख्या 503 है। सभी 503 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लेकिन, इनमें से 282 अनारक्षित पद हैं जबकि  SC के लिए 66 और ST के लिए 32 और बाकी के अन्य जातियों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने वाले की आय 18 साल से 30 साल तक होनी चाहिए। 

आवेदन से संबंघित सभी शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement