Thursday, March 28, 2024
Advertisement

UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (II) 2018 का रिजल्ट घोषित किया

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2 अगस्त, 2019 को ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के लिए सीडीएस II 2018 का परिणाम घोषित किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 02, 2019 20:54 IST
UPSC declares results of Combined Defence Services...- India TV Hindi
UPSC declares results of Combined Defence Services Examination (II), 2018

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2 अगस्त, 2019 को ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के लिए सीडीएस II 2018 का परिणाम घोषित किया है। यह रिजल्ट 18 नवंबर, 2018 को आयोजित परीक्षा के लिए पीडीएफ के रूप में घोषित किया गया है। पीडीएफ में सभी योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं। कुल 195 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालिफाई किया है। क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों में से 140 पुरुष और 55 महिलाएं हैं।

परीक्षा का स्कोरकार्ड 17 अगस्त, 2019 तक जारी होने की उम्मीद है और यह 30 दिनों तक सक्रिय रहेगा। स्कोरकार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSC वर्ष में दो बार सीडीएस परीक्षा तीन रक्षा सेवाओं- नौसेना, वायु सेना और सेना में कमीशन अधिकारी की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। सीडीएस II 2018 के लिए, प्राधिकरण ने कुल 237 रिक्तियों की घोषणा की थी, जिसमें 225 पुरुष और 12 रिक्तियों के लिए थी। हालांकि, प्राधिकरण ने घोषित रिक्तियों के खिलाफ केवल 195 उम्मीदवारों का चयन किया है जो कि 42 कम है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement