Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Kerala Plus One Result 2018: केरल बोर्ड 11वीं का रिजल्ट घोषित, keralaresults.nic.in पर यूं करें चेक

केरल सीनियर सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (DHSE Board) सोमवार को Kerala Class 11th result 2018 को घोषित हो गया है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 28, 2018 17:20 IST
DHSE Plus One results announced on keralaresults.nic.in | PTI Representational- India TV Hindi
DHSE Plus One results announced on keralaresults.nic.in | PTI Representational

Kerala +1 result 2018 : केरल सीनियर सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (DHSE Board) सोमवार को Kerala Class 11th result 2018 को घोषित हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट DHSE Board की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि बोर्ड ने 11वीं की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की थी।

परीक्षा परिणाम keralaresults.nic.in, results.nic.in और थर्ड पार्टी वेबसाइट examresults.net पर भी चेक किया जा सकता है। आपको बता दें कि केरल बोर्ड ने 11वीं की परीक्षा 7 मार्च से 28 मार्च के दौरान आयोजित की थी। इस बार की परीक्षा में ओपन स्कूलों के भी 69,685 परीक्षार्थी बैठे थे जबकि रेग्युलर परीक्षार्थियों की संख्या 3.79 लाख थी। अपना परीक्षाफल देखने के लिए छात्र ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यूं देखें Kerala +1 result 2018:

  • सबसे पहले केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in या dhsekerala.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर "Kerala Plus One 2018" के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। उस पर जाकर अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement