Thursday, April 18, 2024
Advertisement

JoSAA Counselling 2019: जेओएसएसए सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित, यहां से करें चेक

JoSAA Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी, जेओएसएसए काउंसलिंग 2019 सीट आवंटन राउंड 2 रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 03, 2019 17:29 IST
JOSAA SEAT ALLOTMENT COUNSELLING 2019- India TV Hindi
JOSAA SEAT ALLOTMENT COUNSELLING 2019

JoSAA Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी, जेओएसएसए काउंसलिंग 2019 सीट आवंटन राउंड 2 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जेओएसएसए ने अब विभिन्न IIT,NIT,IIIT और अन्य GFIT में उपलब्ध सीटों का स्टेटस जारी किया है। जिन छात्रों ने राउंड 1 में सीट हासिल नहीं की है या बाद के राउंड में बेहतर कॉलेज/ कोर्स में ट्रांसफर करना चाहते हैं, वे अब www.josaa.nic.in पर ऑनलाइ न विभिन्न सीटों के लिए उपलब्ध स्टेटस। सीट अलॉटमेंट राउंड 2 रिजल्ट जेओएसएसए आधिकारिक वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जारी किया गया है।

राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के आधार पर छात्रों को 4 जुलाई और 5 जुलाई को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। तीसरा राउंड का रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया जाएगा। सूची में उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीट की क्षमता और कुल आवंटित सीटों की जांच कर सकते हैं। इसमें विभिन्न संस्थानों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक की जानकारी भी दी गई है।

उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि जिन लोगों ने स्लाइड या फ्लोट विकल्प चुना है, वे अपनी पसंद बदल सकते हैं और कॉलेज से दूसरे में शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि जो अभ्यर्थी एनआईटी से आईआईटी या इसके विपरीत शिफ्ट होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें बस आईआईटी या एनआईटी के रिपोर्टिंग सेंटर में जाकर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यदि वे सीट आवंटन के लिए बाद में परिवर्तित केंद्र को रिपोर्ट करने में विफल रहते हैं, तो नया आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और छात्र को इस वर्ष के लिए JoSAA प्रक्रिया का ’आउट’ माना जाएगा।

उम्मीदवारों को आईआईटी या एनआईटी के रिपोर्टिंग केंद्रों पर किसी भी अतिरिक्त या आगे की सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह दोहरी रिपोर्टिंग है और उसी के अनुसार स्थानांतरण किया जाएगा. इसके अलावा जो उम्मीदवार बाद में आवंटित सीट को स्वीकार करते हैं तो उनके द्वारा स्वीकार की गई पिछली सीट को रद्द कर दिया जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement