Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

JEE Advanced Result 2019: आईआईटी रुड़की ने घोषित किया जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। अभ्यार्थी अपना परिणाम जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 14, 2019 13:13 IST
JEE Adavance Result 2019:- India TV Hindi
JEE Adavance Result 2019:

JEE Advanced Result 2019:​ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। अभ्यार्थी अपना परिणाम जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा के प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं। महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे। उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं। शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं। उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं।  

इस साल JEE मेन का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा किया जा रहा है। NTA ने JEE मेन में सफल होने वाले कैंडीडेट्स को का एक बार नहीं बल्कि दो बार छात्रों को जेईई एडवांस में उपस्थित होने और या अपनी जेईई मेन रैंक में सुधार करने के लिए अर्हता प्राप्त करने का दोहरा अवसर प्रदान किया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट के दो दिन बाद यानी 16 जून को काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था। 

इस परीक्षा के लिए उन छात्रों ने आवेदन किए हैं जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं। जेईई एडवांस  (JEE Advanced 2019) के जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बीटेक, बीएस, बीआर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस का परिणाम जारी करने जा रहा है। 

 जेईई एडवांस (JEE Advanced Results 2019) का परिणाम देखने का तरीका 

  1. परीक्षार्थी सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं। 
  2. JEE Advanced के होमपेज पर JEE Advanced Result 2019 की लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पूछी गई जानकारियां दर्ज करें। 
  4. कुछ देर आप आपका रिजल्ट (JEE Advanced Result 2019) होमस्क्रीन पर होगा। 
  5. यहां से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement