Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IB ACIO 2017 का रिजल्ट हुआ जारी, फरवरी में होगी दूसरे चरण की परीक्षा

छात्र Ministry of Home Affairs (MHA) के वेब पोर्टल (mha.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 20, 2018 13:30 IST
ib acio result 2017- India TV Hindi
ib acio result 2017

नई दिल्ली :  IB ACIO Tier 1 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। 15 अक्टूबर 2017 को हुई इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। IB ACIO Tier 2 की परीक्षा 25 फरवरी 2018 को होगी। Tier 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभ्यार्थियों को ई-मेल द्वारा भेजा जाएगा। छात्र गृह मंक्षालय के वेब पोर्टल (mha.nic.in) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

दूसरे चरण की परीक्षा 13 सेंटरों पर कराई जाएगी। फाईनल सेलेक्शन पहले और दूसरे चरण के साथ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पहले दूसरे चरण की परीक्षा 7 जनवरी 2018 को होने वाली थी।
पहले चरण की परीक्षा पूरे देश में 33 सेंटरों पर कराई गई थी, पर इसमें कई परेशानियां आईं। परीक्षार्थियों ने यह शिकायत की कि उन्हें परीक्षा के लिए कम समय मिला। इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 100 प्रश्न हल करने के लिए 60 मिनट की समय दिया जाना था लेकिन उनके अनुसार उन्हें केवल 45-50 मिनट तक ही मिले।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement