Friday, April 19, 2024
Advertisement

CBSE NEET Result 2018: घोषित हो गए नीट के रिजल्ट, cbseneet.nic.in पर करें चेक

CBSE ने NEET result 2018 की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in या cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 04, 2018 13:24 IST
CBSE NEET 2018 Result released at cbseneet.nic.in- India TV Hindi
CBSE NEET 2018 Result released at cbseneet.nic.in

CBSE NEET Result 2018 : CBSE ने NEET result 2018 की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in या cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से शुरू में वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही स्थिति सामान्य हो गई। आपको बता दें कि NEET Exam का आयोजन CBSE द्वारा किया जाता है और इसके जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स के लिए ऐडमिशन लिया जाता है।

आपको बता दें कि राज्य और ऑल इंडिया कोटा की सीटों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग होगी। इस परीक्षा के जरिए 3 मेडिकल कॉलेजों (AIIMS, JIPMER और AFMC) को छोड़कर देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए 66 हजार MBBS व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। इसकी प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसकी परीक्षा के लिए देशभर में 2,255 सेंटर बनाए गए थे। इस परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी से पूछे गए थे।


इस बार CBSE द्वारा जारी कड़े नियमों औऱ ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षा केंद्र के अंदर जूलरी, हेयर क्लिप, जूते, बेल्ट, नोजपिन, रूमाल, पेन-पेंसिल आदि सामान लेकर जाने की सख्त मनाही थी। परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश थे कि वे जींस, पैंट, छोटे बटन या आधा बाजू वाली कमीज, चप्पल या सैंडल पहनकर ही परीक्षा देने आएं। परीक्षा में कड़ाई का आलम यह था कि परीक्षार्थियों को कलम भी परीक्षा कक्ष के अंदर ही जाकर दिए गए।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार का कटऑफ कम होने की उम्मीद है क्योंकि पेपर कठिन आया था। अब CBSE सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट बनाएगा जो NEET परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद ही स्टूडेंट्स की रैंकिंग तय हो पाएगी और देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए उनका रास्ता साफ हो जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement