Saturday, April 20, 2024
Advertisement

NURSERY ADMISSION : अभिभावक संघ की मांग, अंक प्रणाली को बताया व्यापार का साधन

अखिल भारतिय अभिभावक संघ ने नर्सरी एडमिशन के लिए की लॉटरी सिस्टम की मांग।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Published on: January 02, 2018 16:25 IST
NURSERY ADMISSION- India TV Hindi
SCHOOL CHILDREN FILE PHOTO

नई दिल्ली : दिल्ली के 1700 निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया चालू हो गई है। इस साल नर्सरी, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 3, 4 और 5 साल रखी गई है, जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। इन सब के बीच अलग-अलग स्कूल अपने हिसाब से मानक तय कर रहे हैं जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पड़ोस में घर होने के मानक के 75 अंक हैं, तो कहीं 25।

अखिल भारतीय अभीभावक संघ की तरफ से मांग की गई है कि सरकार एक कानून लाए जिससे कि लॉटरी के आधार पर नर्सरी में दाखिले किए जाए। कहीं स्टाफ के बच्चों के आधार पर मानक तय किए गए हैं, तो कहीं अभिभावकों को मिले मेडल के आधार पर अंक दिए जा रहे हैं। इन सब से अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। हर स्कूल के लिए उन्हें अलग तरह से तैयारी करनी पड़ रही है।

अखिल भारतीय अभिभावक संघ के अनुसार दाखिला पूरी तरह लॉटरी के आधार पर होना चाहिए। संघ के प्रतिनिधि का कहना है कि अंक प्रणाली या मैनेजमेंट कोटा व्यापार है। इसके आधार पर बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement