Saturday, April 20, 2024
Advertisement

99.99 पर्सेंटाइल के साथ बिहार की कल्पना कुमारी बनीं NEET 2018 की टॉपर

CBSE NEET 2018 को बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना कुमारी ने टॉप कर लिया है। इस परीक्षा के नतीजे सोमवार को आए हैं...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 04, 2018 17:21 IST
Kalpana Kumari tops CBSE NEET 2018 with 99.99 percent- India TV Hindi
Kalpana Kumari tops CBSE NEET 2018 with 99.99 percent

पटना: CBSE NEET 2018 को बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना कुमारी ने टॉप कर लिया है। इस परीक्षा के नतीजे सोमवार को आए हैं। कल्पना शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव निवासी राकेश मिश्रा की पुत्री हैं। उन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है। अंकों में देखें तो कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए हैं। कल्पना को फिजिक्स में 180 में 171 अंक मिले हैं। वहीं उन्होंने केमिस्ट्री में 180 में 160 और बायॉलजी में 360 में 360 अंक हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि CBSE ने NEET result 2018 की घोषणा सोमवार को कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in या cbseneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। NEET Exam का आयोजन CBSE द्वारा किया जाता है और इसके जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स के लिए ऐडमिशन लिया जाता है। आपको बता दें कि राज्य और ऑल इंडिया कोटा की सीटों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग होगी। 

इस परीक्षा के जरिए 3 मेडिकल कॉलेजों (AIIMS, JIPMER और AFMC) को छोड़कर देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए 66 हजार MBBS व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। इसकी प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार लगभग 7.14 लाख परीक्षार्थियों ने NEET 2018 की परीक्षा पास की है। इसकी परीक्षा के लिए देशभर में 2,255 सेंटर बनाए गए थे। इस परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी से पूछे गए थे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement