Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Jamia Millia Islamia Recruitment 2019: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करना होगा अप्लाई

राजधानी दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 14, 2019 18:37 IST
jamia milia islamia recruitment- India TV Hindi
jamia milia islamia recruitment

Jamia Millia Islamia Recruitment 2019: राजधानी दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जो उम्मीदनॉवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं,वो जल्द ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने डिप्टी रजिस्टरार और अन्य पदों पर यह भर्ती निकाली है। साथ ही यहां आपको यह भी बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए 16 अगस्त, 2019 तक का समय है, तो कैंडिडेट्स के पास अभी सिर्फ दो ही दिन बचे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त, 2019

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेकेंसी डिटेल्स-

  1. डिप्टी रजिस्टरार- 01 पद
  2. अकाउंट ऑफिसर- 01 पद
  3. असिस्टेंट रजिस्टरार- 02 पद
  4. सेक्शन ऑफिसर- 04 पद
  5. लैंड रिकॉर्ड सुपरिटेंडेंट- 01 पद
  6. प्रोफेशनल असिस्टेंट- 01 पद
  7. सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 01 पद
  8. रिसेप्शनिस्ट- 01 पद
  9. ऑडियो विजुअल ऑपरेटर- 01 पद
  10. टेक्नीकल असिस्टेंट (स्पेशल एजुकेशन)- 01 पद
  11. टेक्नीकल असिस्टेंट- 01 पद
  12. कनजर्वेशनलिस्ट- 01 पद
  13. असिस्टेंट कनजर्वेशनलिस्ट- 01 पद
  14. स्पोर्ट्स कोट- 01 पद
  15. अपर डिवीजन क्लर्क- 02 पद
  16. जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट- 02 पद
  17. क्लर्क- टाइपिस्ट/लॉअर डिवीजन क्लर्क- 26 पद
  18. उर्दू टाइपिस्ट- 03 पद
  19. सिक्योरिटी असिस्टेंट- 04 पद
  20. मल्टी टास्किंग स्टाफ- 20 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-

  1. डिप्टी रजिस्टरार- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट और किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरार के तौर पर 05 साल का एक्सपीरियंस
  2. अकाउंट ऑफिसर- कॉमर्स/अकाउंटेंसी/मैनेजमेंट/इकोनॉमिक्स में 55 फीसद अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। 
  3. असिस्टेंट रजिस्टरार- किसी भी विषय में 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
  4. सेक्शन ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  5. लैंड रिकॉर्ड सुपरीटेंडेंट- ग्रेजुएट होने के साथ लैंड रिकॉर्ड या पटवारी/रेवेन्यू के तौर पर 05 साल का एक्सपीरियंस
  6. प्रोफेशनल असिस्टेंट- लाइब्रेरी साइंस में M.A./M.Sc./M.Com या बैचलर होना जरूरी है।
  7. सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- किसी बी विषय में ग्रेजुएशन के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  8. रिसेप्शनिस्ट- ग्रेजुएशन के साथ किसी पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में पीआरओ या रिसेप्शनिस्ट के तौर पर 03 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
  9. ऑडियो विजुअल ऑपरेटर- 10+2 के साथ प्रोजेक्टर ऑपरेटिंग के तौर पर 02 साल का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।
  10. टेक्नीकल असिस्टेंट (स्पेशल एजुकेशन)- एजुकेशन/साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या स्पेशल एजुकेशन में ग्रेजुएट और डिप्लोमा 
  11. टेक्निकल असिस्टेंट- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या कोई अन्य हायर क्वालिफिकेशन होना जरूरी है।
  12. कंजर्वेशनिस्ट (Conservationist)- हिस्ट्री, लिटरेचर विषयों (इंग्लिश, हिंदी या उर्दू) में मास्टर डिग्री या फिजीकल अप्लाईड साइंस में एमएससी 
  13. अस्सिटेंट कंजर्वेशनिस्ट (Assistant Conservationist)- हिस्ट्री, लिटरेचर विषयों (इंग्लिश, हिंदी या उर्दू) में मास्टर डिग्री या फिजीकल अप्लाईड साइंस में 50 फीसद अंकों के साथ एमएससी 
  14. स्पोर्ट्स कोच- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स या किसी अन्य मान्यता प्राप्त फिजीकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स
  15. अपर डिवीजनल क्लर्क- किसी भी विषय में ग्रेजुएट और टाइपिंग के साथ फाइलिंग और अकाउंट्स की जानकारी रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  16. जूनियर लेबोरेट्री असिस्टेंट- साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास के साथ संबंधित फील्ड में दो साल का एक्सपीरिंयस होना जरूरी है।
  17. क्लर्क- टाइपिस्ट/लॉअर डिवीजन क्लर्क- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास के साथ हिंदी/इंग्लिश या उर्दू में कम से कम 35 w.p.m की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
  18. उर्दू टाइपिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास के साथ उर्दू में कम से कम 25 w.p.m की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
  19. सिक्योरिटी असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास
  20. मल्टी टास्किंग स्टाफ- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास

यहां और ऐसे करना है अप्लाई-

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो बताए गए फोरमेट में अपना अप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिए गए पते पर 16 अगस्त, 2019 तक या उससे पहले भेज दें। 

पता-

रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन सेक्शन, सेकंड फ्लोर, रजिस्ट्रार्स ऑफिस,

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement