Friday, April 19, 2024
Advertisement

OJEE 2019 Exam Date: ओडिशा जेईई दूसरे राउंड की परीक्षा 21 जुलाई को होगी आयोजित , यहां करें आवेदन

OJEE 2019 Exam Date:ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड, ओजेईईबी द्वारा जारी आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार 21 जुलाई 2019 को ओजेईई परीक्षा का दूसरा दौर आयोजित करेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 01, 2019 12:06 IST
OJEE EXAM 2019- India TV Hindi
OJEE EXAM 2019

OJEE 2019 Exam Date:ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड, ओजेईईबी द्वारा जारी आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार 21 जुलाई 2019 को ओजेईई परीक्षा का दूसरा दौर आयोजित करेगा। ओजेईई 2019 सेकंड राउंड, जिसे विशेष रूप से विशेष ओजेईई के रूप में जाना जाता है, ओडिशा राज्य में निजी तकनीकी संस्थानों में एमबीए, बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए खाली सीटों को भरने के लिए निर्धारित तिथि को आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी ओजेईई 2019 के पहले दौर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, वे अब विशेष ओजेईई 2019 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ओजेईई 2019 के दूसरे दौर के पंजीकरण 30 जून से शुरू हो गए हैं. इच्छुक आवेदक 10 जुलाई 2019 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

अभ्यर्थी 15 जुलाई से ओजेईई परीक्षा के दूसरे राउंड के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ओजेईई के चेयरमैन एस के चंद के अनुसार, एमबीए, बी, टेक और एमसीए में प्रवेश के लिए बीटेक या ओजेईई 2019 के लिए जेईई मेन 2019 की परीक्षा में पहले से ही उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को विशेष ओजेईई की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, जो उम्मीदवार 21 जुलाई को होने वाली ओजेईई सेकंड राउंड परीक्षा के लिए पंजीकरण करते हैं, वे 25 जुलाई 2019 को विशेष ओजेईई परिणाम 2019 की जांच कर सकेंगे। कॉलेजों की पसंद भरने की प्रक्रिया 25 से 27 जुलाई 2019 के बीच शुरू होगी।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विशेष ओजेईई 2019 परीक्षा 21 जुलाई 2019 को एक बैठक में आयोजित की जाएगी। इसकी अवधि एक घंटे यानी सुबह 10 से 11 बजे तक होने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार ओजेईई 2019 के दूसरे दौर की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे 25 जुलाई 2019 को अपना परिणाम देख पाएंगे. विशेष ओजेईई 2019 परिणाम घोषित होने के बाद, सीट आवंटन परिणाम के पहले दौर का पालन होगा। रिपोर्टों के अनुसार, पहले दौर की सीट अलॉटमेंट का परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इसके बाद 1 और 2 अगस्त 2019 को नोडल केंद्रों में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement