Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Maharashtra HSC-SSC Exam 2020: बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल हुआ जारी, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने मंगलवार को HSC और SSC परीक्षा 2020 के लिए टाइमटेबल रिलीज कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 16, 2019 12:03 IST
Maharashtra HSC SSC Exam Timetable 2020- India TV Hindi
Maharashtra HSC SSC Exam Timetable 2020

Maharashtra HSC, SSC Exam 2020 Time Table Released: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने मंगलवार को HSC और SSC परीक्षा 2020 के लिए टाइमटेबल रिलीज कर दिया है। जिसके मुताबिक HSC परीक्षा की शुरूआत 18 फरवरी से होगी और 18 मार्च को अंतिम पेपर होगा। वहीं SSC के लिए परीक्षा 03 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च को खत्म हो जाएंगी।

जो स्टूडेंट्स HSC और SSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या अगले साल महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइमटेबल जाकर चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in है जहां पर बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी किया गया है।

छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना टाइमटेबल चेक कर सकते हैं और अगर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो उसके लिए छात्रों के पास 15 दिनों का समय है। वहीं SSC की इंटरनल परीक्षा, प्रेक्टिकल के शेड्यूल और मौखिक परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी समय से दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि हर साल महाराष्ट्र में 13 लाख से भी ज्यादा छात्र HSC परीक्षा में बैठते हैं जबकि SSC में हर साल 17 साल से ज्यादा छात्र परीक्षा देते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement