Saturday, April 20, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव के चलते CA परीक्षा की तारीख बदली, नई डेट का हुआ ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के दौरान होंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2019 19:38 IST
CA exam- India TV Hindi
CA exam

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के दौरान होंगी। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईसीएआई ने कहा," अप्रैल-मई में होने वाले 17 वें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 से 17 मई के बीच होने वाले चार्टर्ड ए काउंटेंट परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून 2019 को होंगी।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार के चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतों की गणना 23 मई को होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement