Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

GATE Exam 2020: ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन शुरू, जानें कैसे करें सुधार

जिन कैंडिडेट्स ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2020 के लिए अप्लाई किया है, वो ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 16, 2019 12:55 IST
Gate 2020 Application Form Correction Started- India TV Hindi
Gate 2020 Application Form Correction Started

GATE Exam 2020: जिन कैंडिडेट्स ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2020 के लिए अप्लाई किया है, वो ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली (IITD) ने GATE 2020 ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की विंडों ऐक्टिव कर दी है।

कैंडिडेट्स अपने नाम, पिता के नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन, कॉलेज का नाम और लोकेशन आदि में करेक्शन करना चाहते हैं, वो एग्जाम के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं। ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

ऐप्लिकेशन फार्म करेक्शन करने के लिए स्टेपः

  1.  कैंडिडेट्स गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'Application Form Correction' लिंक पर क्लिक करें।

  2. इसके बाद एनरोलमेंट नंबर/ईमेल आईडी और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।

  3.  यहां पर ऐप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो पर क्लिक कर जो चेंज करना चाहते हैं कर सकते हैं।

  4. करेक्शन करने के बाद सबमिट कर दें।

  5.  भविष्य के लिए फाइनल ऐप्लिकेशन फार्म की कॉपी डाउनलोड कर लें। इसके अलावा प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

गेट 2020 एग्जाम 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे तक होगा वहीं दूसरा सत्र का पेपर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। बता दें कि गेट एग्जाम का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलुरु और देश के 7 आईआईटी मिलकर कराते हैं। इस बार दिल्ली आईआईटी इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement