Friday, April 19, 2024
Advertisement

CBSE CTET December 2019: 8 दिसंबर को होंगी CTET परीक्षा, CBSE ने दी जानकारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 8 दिसंबर 2019 में आयोजित होने जा रही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET December 2019 examination) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 09, 2019 16:09 IST
Central Teacher Eligibility Test (CTET) to be held on 8 Dec- India TV Hindi
Central Teacher Eligibility Test (CTET) to be held on 8 Dec

CTET December 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 8 दिसंबर 2019 में आयोजित होने जा रही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET December 2019 examination) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का 13वां संस्‍करण 8 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। नोटिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

जानिए शुल्क और ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा। दिसंबर में होने जा रही सीटेट 2019 परीक्षा के लिये 19 अगस्‍त 2019 सोमवार से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 18 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2019 है। दिसंबर में आयोजित होने जा रही सीटेट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार 23 सितंबर तक दोपहर 3:30 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।

CTET DECEMBER 2019- महत्वपूर्ण तिथियां

  • 19 अगस्त 2019 को जारी होगा सीटेट दिसंबर का नोटिफिकेशन
  • 19 अगस्त 2019 से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • 18 सितंबर 2019 तक कर सकेंगे आवेदन
  • 23 सितंबर 2019 तक जमा कर सकेंगे फीस
  • 8 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी सीटेट की परीक्षा

बता दें कि हाल ही में जुलाई में आयोजित सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदक को 60 फीसदी अंक चाहिए होते हैं। जो आवेदक इस एग्जाम को दे चुके हैं वो दोबारा भी अंक सुधार के लिए पेपर दे सकते हैं।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement