Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों की नाकामियों पर योगी सरकार का श्वेतपत्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने गठन के 6 महीने पूरे होने की पूर्व संध्या पर आज प्रदेश की पिछली सपा-बसपा सरकारों की नाकामियों पर श्वेतपत्र जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, डाक्टर दिनेश शर्मा तथा

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: September 18, 2017 20:25 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने गठन के 6 महीने पूरे होने की पूर्व संध्या पर आज प्रदेश की पिछली सपा-बसपा सरकारों की नाकामियों पर श्वेतपत्र जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, डाक्टर दिनेश शर्मा तथा उनके अनेक मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों ने संयुक्त रूप से यह श्वेत-पत्र जारी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली 19 मार्च को उनके नेतृत्व में सरकार बनने से पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी, यह समाज के सामने रखना अत्यन्त आवश्यक था। हमें छह माह पूर्व प्रदेश किस हालत में मिला, हमने इसका श्वेतपत्र जारी किया है। जनता को यह जानने का हक है, इसलिए यह श्वेतपत्र प्रकाशित किया गया है।

योगी ने कहा कि हालांकि, पिछले 12-15 वर्षों के अंदर प्रदेश की सरकारों के कारनामों की अनन्त श्रृंखला रही है, लेकिन हमने कुछ मुख्य बिंदुओं पर ही ध्यान केन्द्रित करके उन्हें श्वेतपत्र के जरिए सामने रखा है। चुनाव जीतने के बाद जनता के प्रति पार्टियों की जवाबदेही किस प्रकार बदलती है, यह श्वेत-पत्र उसकी गवाही देता है। उन्होंने कहा कि सरकार की अपने गठन के शुरुआती छह माह की उपलब्धियों को सामने रखने से पहले यह श्वेतपत्र जारी किया है।

योगी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) तथा ऋणग्रस्तता के बिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक के प्रतिवेदन के अनुसार 30 सितम्बर 2016 तक उत्तर प्रदेश में कार्यरत प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों पीएसयू के अद्यतन लेखों के अनुसार कुल 17 हजार 789.91 करोड़ रुपये की हानि उठायी, वहीं वर्ष 2011-12 में यह 6489. 58 ही थी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्ष 2011-12 में पीएसयू पर 35 हजार 952. 78 करोड़ रुपये का कर्ज था जो 2015-16 में बढ़कर 75 हजार 950. 27 करोड़ रूपये हो गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 मार्च 2007 को प्रदेश सरकार पर 1,34,915 करोड़ रुपये का कर्ज था जो 31 मार्च 2017 को बढ़कर 3,74,775 करोड़ रूपये हो गया। इस प्रकार पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की ऋणग्रस्तता ढाई गुना बढ़ गयी।

सरकार ने 24 पन्नों के इस श्वेत पत्र में वर्ष 2003 से मार्च 2017 के बीच रही सपा-बसपा सरकारों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आयी गिरावटों का जिक्र किया है। इनमें कानून-व्यवस्था, कृषि, लोक निर्माण, चीनी मिल, खाद्य एवं रसद, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित परीक्षाएं, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा, बिजली, खनन, पर्यटन एवं संस्कृति, आवास एवं शहरी नियोजन, आबकारी, स्मारकों के निर्माण, प्रदेश की विाीय स्थिति समेत 25 बिंदु शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement