Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्‍तर प्रदेश: मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन पलटा, दो पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' की सुरक्षा में तैनात जिप्सी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर पानी से भरे तीन फ़ुट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया ।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2019 13:18 IST
Accident - India TV Hindi
Accident 

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' की सुरक्षा में तैनात जिप्सी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर पानी से भरे तीन फ़ुट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया । दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये । 

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार रात को जिले के औराई थाना में कटका के पास एक डाइवर्जन पर हुआ । हादसे के वक़्त मंत्री की गाड़ी पीछे थी और जब वह वहां पहुंचे तो अपनी कार से घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। 

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने सोमवार को बताया कि कैबिनेट मंत्री वाराणसी में निजी कार्यक्रम में भाग लेकर देर रात वापस प्रयागराज लौट रहे थे जिनकी सुरक्षा के लिए भदोही पुलिस की गाड़ी तीन पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया जिप्सी चालक जंग बहादुर यादव के सिर में चोट आयी है जबकि कांस्टेबल पाखण्ड कुमार का हाथ टूट गया है ।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement