Thursday, March 28, 2024
Advertisement

वैन में आग लगने से हाइवे पर मची भगदड़, दो घण्टे तक जाम रहा भरतपुर-बरेली राजमार्ग

मथुरा जिले में बुधवार की दोपहर भरतपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मारुति वैन में आग लगने के बाद उसके चालक और मालिक को तो बचा लिया गया लेकिन वैन जल कर खाक हो गई

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 14, 2019 10:52 IST
File Photo- India TV Hindi
File Photo

मथुरा। जिले में बुधवार की दोपहर भरतपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बाढ़पुरा इलाके में एक मारुति वैन में आग लगने के बाद उसके चालक और मालिक को तो बचा लिया गया लेकिन वैन जल कर खाक हो गई और इस घटना की वजह से करीब दो घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा। थाना सदर बाजार प्रभारी हर्षद भदौरिया ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि वैन में आग लगने की सूचना मिलते उस रास्ते पर स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों सहित सभी गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई तथा उनके लिए मार्ग परिवर्तित किया गया। 

फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल वाहनों को आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि वैन में एलपीजी गैस किट लगी होने के कारण गैस सिलेण्डर फटने का डर था। लेकिन बाद में पता चला कि सिलेण्डर में गैस नहीं थी इसलिए वैन इन दिनों पेट्रोल से ही चलाई जा रही थी। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। 

वैन के मालिक एवं चालक को सुरक्षित बचा लिया गया। दमकल कर्मियों ने आग तो बुझा ली लेकिन पूरी तरह जल चुकी वैन केवल लोहे का कबाड़ रह गई। भदौरिया ने बताया कि वैन में लगी आग पूरी तरह से काबू में आ जाने के बाद ही यातायात को सुचारू किया जा सका। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement