Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यूपी: अब सुल्तानपुर का नाम बदलने जा रही है योगी सरकार? जानें, क्या हो सकता है नया नाम

इस सिलसिले में राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिल कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 21, 2019 11:38 IST
Sultanpur to Kushbhawanpur, Sultanpur, Kushbhawanpur- India TV Hindi
ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के बेटे कुश ने इस शहर की नींव गोमती नदी के किनारे रखी थी। PTI File

लखनऊ: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। हालांकि इसी बीच ऐसी खबर सामने आई थी कि आगरा का नाम बदलकर अग्रवन किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस बीच अब ऐसी चर्चा है कि सुल्तानपुर का नाम बदल कर भगवान राम के बेटे कुश पर कुशपुर या कुशभवनपुर रखा जा सकता है। इस सिलसिले में राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिल कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा।

संगठन इससे पहले मार्च में ही तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक से इस संबंध में भेट कर चुका है, जिसके बाद नाईक ने राज्य सरकार को इससे संबंधित पत्र भेजा था। संगठन के सदस्य अरविंद सिंह राजा ने कहा, ‘साल 1903 से 1982 तक जिले के 2 गजेटियर सुल्तानपुर को कुशभवनपुर, कुशपुर और कुशवती के तौर पर संदíभत करते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के बेटे कुश ने इस शहर की नींव गोमती नदी के किनारे रखी थी और हमारी मांग है कि इस स्थान को उसके पुराने नाम से वापस जाना जाए।’ इस शहर के सीताकुंड घाट पर कुश की एक कांस्य की प्रतिमा भी है।

राजेश्वर सिंह द्वारा लिखी पुस्तक 'सुल्तानपुर-इतिहास की झलक' में यह दावा किया गया है कि भगवान राम के राज्य को उनके जुड़वे बेटों में बांटा गया था। विभाजन में उत्तरी हिस्सा लव के हिस्से में और दक्षिणी हिस्सा कुश के हिस्से में आया था, जो सिंधिका नदी (सई) तक फैला हुआ था। वहीं सूत्रों के अनुसार, सुल्तानपुर के बाद जिन अन्य शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, उसमें शाहजहांपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद और मुज्जफरनगर भी शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement