Friday, March 29, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: 26 जिलाधिकारियों को नोटिस, पूछा गया- पराली जलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर 26 जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने नोटिस जारी किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 01, 2019 13:45 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर 26 जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने नोटिस जारी किया। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने 26 जिलों के डीएम से पूछा है कि पराली जलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। जिन 26 जिलो के डीएम को मुख्य सचिव ने नोटिस भेजा है, उन जिलों में पराली जलाने की 797 घटनाएं सामने आई हैं।

यह 797 घटनाएं तब के बाद की हैं जब सरकार ने बराली जलाने पर रोक लगा दी थी। मुख्य सचिव ने शामली, मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बंदायू, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफूले नगर, संभल, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कनौज, जालौन, ललितपुर, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही और अमेठी के डीएम को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के बाद खेतों में हरियाणा, पंजाब और यूपी सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। यूपी कृषि विभाग ने कटाई के बाद खेत में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसमें किसानों पर जुर्माना और साथ में एफआईआर भी हो सकती है। इसी के मद्देनजर पिछले कुछ समय में कई किसानों पर जुर्माना लगाए जाने की भी खबरें आई थीं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement