Thursday, April 18, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: भाजपा विधायक ने SP पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक भाजपा विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर खुद की हत्या की साजिश करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 01, 2018 13:52 IST
भाजपा विधायक ने SP पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप | Facebook- India TV Hindi
भाजपा विधायक ने SP पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप | Facebook

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक भाजपा विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर खुद की हत्या की साजिश करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांदा के तिंदवारी सीट से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने बांदा जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक शालिनी पर बालू माफियाओं से साठगांठ करके अपनी हत्या करने की साजिश की बात कही है। विधायक ने अपने ‘फेसबुक’ अकाउंट पर शनिवार को डाली गई एक पोस्ट में यह आरोप लगाया है।

इस फेसबुक पोस्ट में विधायक ने पुलिस अधीक्षक शालिनी पर अवैध बालू खनन कराने और बालू माफियाओं को उकसा कर 2 बार सड़क दुर्घटना करवा कर खुद की हत्या करवाने की नाकाम कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। विधायक ने सोशल मीडिया में अपनी इस पोस्ट के साथ गत 2 फरवरी को अपने लेटर पैड पर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पुराने शिकायती पत्र को भी टैग किया है। विधायक प्रजापति ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘लम्बे समय से पुलिस अधीक्षक बांदा शालिनी मेरी हत्या की साजिश रच रही हैं। गोली मारने के साथ वह ऐक्सीडेंट में भी मेरी हत्या करा देना चाहती थीं।’ 


विधायक ने लिखा है, ‘SP ने दो बार ऐक्सीडेंट की कोशिश की, पर असफल हुईं। मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता हैं और उसकी जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक शालिनी और उनके चहेते बालू माफिया होंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक जिले की प्रत्येक खदान से 10 लाख रुपये प्रतिमाह वसूली करती हैं, थानाध्यक्षों की नियुक्ति में कम से कम 5 लाख रुपये रिश्वत लेती हैं। 

उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक की सहमति से अवैध खनन हो रहा है और यदि उपजिलाधिकारी या तहसीलदार रात में अवैध खनन की जांच करने जाते हैं तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्बन्धित थाने के पुलिसकर्मी बालू माफिया को पहले ही बता देते हैं, जिससे वे बच जाते हैं। इस बीच, पुलिस अधीक्षक शालिनी से आज जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement