Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यूपी: बांदा में जमीन की खातिर शख्स ने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2019 12:26 IST
Son beats father unto death, Son beats father, Son Killed Father, Son Killed Father Banda- India TV Hindi
बांदा में जमीन की खातिर शख्स ने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को मार डाला | Representational Image

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि अमलोहरा गांव में शिवमंगल (75) और उनके बड़े बेटे रामभवन के बीच एक बीघा कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद था। इसी मामले को लेकर शुक्रवार शाम रामभवन अपने बेटे दिनेश के साथ खेत पहुंचा और दोनों ने बुजुर्ग को लाठियों से बुरी तरह पीटा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिटाई के बाद शिवमंगल की शनिवार शाम इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय मौत हो गयी। उन्‍होंने बताया कि बुजुर्ग को बचाने गए उसके 2 अन्‍य बेटे चुन्नू और मुन्ना भी लाठियों की चपेट में आकर घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर रामभवन और उसके बेटे दिनेश को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। 

शिवमंगल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मृतक के घायल बेटे चुन्नू ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उसके पिता रामभवन की शिकायत लेकर ओरन पुलिस चौकी गए थे। दिन भर चौकी में बैठाए रहने के बाद पुलिस ने उन्‍हें यह कर वापस भेज दिया था कि रामभवन को मना कर दिया गया है और वह अब परेशान नहीं करेगा। उसने कहा कि अगर पुलिस उचित कार्रवाई करती तो उनके पिता की जान बच जाती। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement