Friday, March 29, 2024
Advertisement

कुंभ मेले में अब नहीं खोएंगे राम-श्‍याम या सीता-गीता, 14 वर्ष से छोटे बच्चों को RF ID लगाएगी पुलिस

कुंभ के मेले में बच्चों के मिलने बिछड़ने की कई घटनाएं आप हमेशास ही सुनते आ रहे होंगे। लेकिन इस बार के हाइटेक कुंभ में बच्चों के बिछड़ने की घटनाएं शायद ही सामने आएं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 14, 2019 15:06 IST
Kumbh Mela- India TV Hindi
Kumbh Mela

कुंभ के मेले में बच्‍चों के मिलने बिछड़ने की कई घटनाएं आप हमेशास ही सुनते आ रहे होंगे। लेकिन इस बार के हाइटेक कुंभ में बच्‍चों के बिछड़ने की घटनाएं शायद ही सामने आएं। कुंभ मेले के दौरान अपने अभिभावकों से बिछुड़ने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचानपत्र (आरएफ आईडी) मुहैया कराएगी। 

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि कुंभ मेला 50 दिन चलेगा और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे। बच्चे लापता ना होने पायें, इसके लिए 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आरएफआईडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वोडाफोन से सहयोग लिया गया है और वह समन्वय को राजी है। चालीस हजार आरएफआईडी बनेंगी। 

आरएफआईडी एक किस्म का वायरलेस संचार माध्यम है। इसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक या इलेक्ट्रोस्टैटिक कफलिंग का इस्तेमाल होता है। यह किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान में सहायक होता है। सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में 15 आधुनिक एकीकृत डिजिटल खोया—पाया केन्द्र बनाये गये हैं। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के अलावा एलईडी के जरिए सूचना के डिस्प्ले की व्यवस्था की गयी है। सिंह ने बताया कि पहली बार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। यह वाहनों की पहचान उनके रंग, लाइसेंस प्लेट, तारीख और वक्त से करेगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement