Friday, April 26, 2024
Advertisement

यूपी में संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्‍तर के चुनावों में भी ताल ठोकेगी कांग्रेस

नए नेतृत्‍व के साथ उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस बुनियादी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये स्‍थानीय स्‍तर के तमाम चुनावों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 13, 2019 14:37 IST
UP Congress president Ajay Kumar Lalu | Facebook- India TV Hindi
UP Congress president Ajay Kumar Lalu | Facebook

लखनऊ: नए नेतृत्‍व के साथ उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस बुनियादी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये स्‍थानीय स्‍तर के तमाम चुनावों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। पार्टी का मानना है कि जनता की आकांक्षाओं और उम्‍मीदों पर खरी उतरकर वह न सिर्फ भाजपा की ‘एकमात्र विकल्‍प’ बनने बल्कि सरकार बनाने में भी कामयाब होगी। उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्‍त प्रान्‍तीय अध्‍यक्ष अजय कुमार ‘लल्‍लू’ ने रविवार को अपने सामने खड़ी चुनौतियों, लक्ष्‍यों और सम्‍भावनाओं पर विस्‍तार से अपनी बात रखी। 

‘बीजेपी का एकमात्र विकल्प बनना सबसे बड़ी चुनौती’

उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा का एकमात्र विकल्‍प बनाना उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। लल्लू ने कहा, ‘इसके लिये हमें कार्यकर्ताओं के अंदर आत्‍मविश्‍वास, जोश और उत्‍साह भरकर उनके साथ जुड़कर काम करना होगा।’ उन्‍होंने बताया कि शनिवार को दिल्‍ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा समेत कई वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक में तय किया गया कि 6 महीने में संगठन को ब्‍लॉक, तहसील और जिला स्‍तर पर बहुत मजबूत किया जाएगा। 

‘इलेक्‍ट्रो पॉलिटिक्‍स पर विशेष ध्यान देगी पार्टी’
लल्लू ने कहा, ‘पार्टी अब ‘इलेक्‍ट्रो पॉलिटिक्‍स’ पर विशेष ध्‍यान देगी। चाहे वह क्षेत्र पंचायत हो, सहकारी संस्‍थाएं हों या जिला पंचायत हो, उन सारे चुनावों में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसे एक अभियान की तरह शुरू किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी का विकल्‍प बनने के लिये संघर्ष ही एकमात्र रास्‍ता है। कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से कांग्रेस विधायक अजय ने कहा कि पार्टी ने 10 विधानसभा सीटों पर 21 अक्‍टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं।

UP Congress president Ajay Kumar Lalu focuses on Electro politics to strengthen party

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी फिलहाल यूपी में कांग्रेस की किस्मत नहीं पलट पाए हैं। PTI File

‘संगठनात्‍मक नजरिये से सबकी जिम्‍मेदारी तय’
उन्होंने कहा, ‘सभी सीटों पर संगठनात्‍मक नजरिये से सबकी जिम्‍मेदारी तय की गयी है। हमारा प्रयास है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार की तमाम विफलताओं को जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस उम्‍मीदवारों को जिताया जाए।’ कांग्रेस में नयी जान फूंकने के मंत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि राजनीति में मेरे तीन मूल मंत्र हैं- सम्‍पर्क, संवाद और संघर्ष। लल्लू ने कहा, ‘पार्टी इन तीनों के सहारे बहुत से रचनात्‍मक कार्य और सामाजिक सरोकारों के अनेक विषयों को लेकर आम जनता से व्‍यावहारिक बातचीत का सिलसिला शुरू करेगी।’

‘तानाशाही कर रही है प्रदेश सरकार’
अजय कुमार ‘लल्लू’ ने कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश में सरकार हर तबके की आवाज दबाकर तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें सड़क पर निकलकर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जनता की आवाज बनना होगा।’ नई प्रदेश कांग्रेस समिति के गठन के बाद विरोधी स्‍वर उठने और पार्टी में गुटबाजी संबंधी सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की बातें बढ़ा-चढ़ाकर कही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई मतभिन्‍नता है तो सम्‍बन्धित नेता से बातचीत करके मामला सुलझाया जाएगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement